इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। इस बार की नीलामी में 292 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस नीलामी में 164 भारतीय और 128 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं पांच ऐसे खिलाड़ियों के नाम जिन पर फ्रेंचाइजी हो सकती है मेहरबान और लगा सकती है करोड़ों की बोली।
इन पांच खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी हो सकती है मेहरबान, IPL नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली
ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया केस्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। आईपीएल 2020 में बल्ले से फ्लॉप रहने के बाद टीम ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया। मैक्सवेल किसी भी वक्त मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। मैक्सवेल की गिनती एक धुरंधर बल्लेबाजों में होती है। ऐसे में नीलामी में फ्रेंचाइजी उन पर मंहगी बोली लगा सकती है।
डेविड मलान
डेविड मलान इंग्लैंड के ऑलराउंड खिलाड़ी हैं। वह ओपनर भी हैं। नीलामी से पहले सबसे ज्यादा चर्चा इन्हीं की हो रही है उन्हें कौन खरीदेगा। मलान आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में नंबर एक पर हैं। डेविड का बेस प्राइस 1.50 करोड़ है। 18 फरवरी को देखना होगा कि कौन सी फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगाती है।
आरोन फिंच
पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसके कारण आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी नीलामी में बड़ी फिंच पर बड़ी बोली लगा सकती है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 37 गेंदों में शतक जड़ने वाले केरल के इस युवा बल्लेबाज पर फ्रेंचाइजी मेहरबान हो सकती है। नीलामी में बड़ी बोली लगा सकती है। सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अजहरुद्दीन ने मुंबईके खिलाफ 54 गेंदों में 137 रन की शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और नौ चौके लगाए थे। ऋषभ पंत (32 गेंद) और रोहित शर्मा (35 गेंद) के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। इस बार की नीलामी में सहकी निगाहें इस खिलाड़ी पर ही टिकी हैं।