सब्सक्राइब करें

गंभीर का प्लेइंग-11 को लेकर स्पष्ट संकेत: सरफराज-जुरेल को करना पड़ सकता है इंतजार, खेल सकते हैं तीन स्पिनर्स

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 18 Sep 2024 12:24 PM IST
सार

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने टीम के कई मुद्दों पर बातचीत की। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग-11 के बारे में संकेत दिए। आइए जानते हैं...

विज्ञापन
IND vs BAN 1st Test: Team India Head Coach Gautam Gambhir Press Conference Live Updates statement Rohit, Kohli
गौतम गंभीर - फोटो : BCCI
भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। सीरीज शुरू होने से पहले मंगलवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। आज यानी बुधवार को भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गंभीर ने संकेत दिए हैं कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान जैसे युवाओं को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है। गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन दोनों को टेस्ट टीम में खेलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।


गंभीर ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बातचीत की। गंभीर के मुताबिक बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। गंभीर का मानना है कि भारत लंबे समय से बल्लेबाजों का दीवाना रहा है, लेकिन अब उन्हें खुशी है कि लोगों ने गेंदबाजों की भी तारीफ करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा भी भारतीय टीम के मुख्य कोच ने कई मुद्दों पर बातचीत की। आइए जानते हैं...
Trending Videos
IND vs BAN 1st Test: Team India Head Coach Gautam Gambhir Press Conference Live Updates statement Rohit, Kohli
भारतीय टीम - फोटो : @BCCI
'अति आत्मविश्वास से बचना होगा'
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 'खेलने की सबसे अच्छी शैली वह शैली है जिससे टीम को जीतने में मदद मिलती है।' गंभीर ने इससे स्पष्ट संकेत दिया है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वह खिलाड़ियों को अति आत्मविश्वास से बचाएंगे। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ी उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs BAN 1st Test: Team India Head Coach Gautam Gambhir Press Conference Live Updates statement Rohit, Kohli
भारतीय टीम - फोटो : @imkuldeep18
सीनियर खिलाड़ियों पर गंभीर का बयान
गंभीर ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने इनमें से काफी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला है। मैं उस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता हूं। सभी सीनियर खिलाड़ियों के साथ मेरा रिश्ता अच्छा है।' गंभीर ने आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत बहुत भाग्यशाली है कि दोनों एक ही समय में उपलब्ध और फिट हैं।
IND vs BAN 1st Test: Team India Head Coach Gautam Gambhir Press Conference Live Updates statement Rohit, Kohli
भारतीय टीम (तस्वीर पुरानी है) - फोटो : @ImRo45
प्लेइंग-11 को लेकर बड़ा अपडेट
गंभीर ने प्लेइंग-11 को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने 11 खिलाड़ियों को लेकर संकेत दिए हैं। गंभीर का कहना है कि टीम में केवल 11 खिलाड़ी खेल सकते हैं। इसलिए युवा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है। इसका मतलब है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही मध्यक्रम में पहली पसंद होंगे। वहीं, भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। गंभीर ने संकेत दिए हैं कि अश्विन, जडेजा और कुलदीप इस टेस्ट में खेल सकते हैं।
विज्ञापन
IND vs BAN 1st Test: Team India Head Coach Gautam Gambhir Press Conference Live Updates statement Rohit, Kohli
भारतीय टीम - फोटो : @BCCI
पिच की आलोचना करने वालों को गंभीर की दो टूक
गंभीर ने कहा कि यह अच्छा है कि हमने तेज गेंदबाजों की सराहना करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, 'जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और यह अच्छी बात है कि हम भारत में गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे हैं। हम लंबे समय से बल्लेबाजों के प्रति जुनूनी रहे हैं।' बांग्लादेश के स्पिन खतरे के बारे में गंभीर ने कहा, 'हमारी बल्लेबाजी में इतनी काबिलियत है कि वह किसी भी स्पिन इकाई का सामना कर सकती है।' भारत में पिचों को लेकर चिंताओं के बारे में गंभीर ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'जब भारत दक्षिण अफ्रीका गया था तो टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाता था। किसी ने इस बारे में बात नहीं की थी, लेकिन यहां मुद्दा बन जाता है।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed