{"_id":"6976f246a1cabe043803bbdc","slug":"india-vs-new-zealand-sanju-samson-stats-opening-in-t20is-since-january-2025-ind-vs-nz-t20-series-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sanju Samson: टी20 विश्व कप से पहले सैमसन ने बढ़ाई टीम प्रबंधन की चिंता, 2025 से नहीं लगा सके हैं अर्धशतक","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Sanju Samson: टी20 विश्व कप से पहले सैमसन ने बढ़ाई टीम प्रबंधन की चिंता, 2025 से नहीं लगा सके हैं अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 26 Jan 2026 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार
टी20 विश्व कप की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है, लेकिन संजू सैमसन का खराब प्रदर्शन भारतीय टीम प्रबंधन के लिए लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है।
संजू सैमसन
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबले में भी वह प्रभावित नहीं कर सके हैं। सैमसन अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भाकत का संयोजन लगभग तय है, लेकिन कुछ स्थानों के लिए माथापच्ची अब भी जारी है।
Trending Videos
सैमसन का कटेगा पत्ता?
अभी तक यह तय लग रहा था कि अभिषेक शर्मा के साथ सैमसन ही विश्व कप में पारी का आगाज करने उतरेंगे, लेकिन जिस तरह से वह खराब फॉर्म में चल रहे हैं और ईशान किशन दमदार लय में दिख रहे हैं, उससे इस बात की संभावना दिख रही है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है। तिलक वर्मा के चोटिल होने के कारण ईशान किशन तीसरे नंबर पर उतर रहे हैं, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं। जब तिलक वापसी करेंगे तो ईशान को किस तरह एकादश में फिट बैठाया जाए इसे लेकर चिंता करनी पड़ेगी, लेकिन अगर सैमसन शेष दो मैचों में भी इसी तरह की बल्लेबाजी करेंगे तो उनकी जगह ईशान ले सकते हैं।
अभी तक यह तय लग रहा था कि अभिषेक शर्मा के साथ सैमसन ही विश्व कप में पारी का आगाज करने उतरेंगे, लेकिन जिस तरह से वह खराब फॉर्म में चल रहे हैं और ईशान किशन दमदार लय में दिख रहे हैं, उससे इस बात की संभावना दिख रही है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है। तिलक वर्मा के चोटिल होने के कारण ईशान किशन तीसरे नंबर पर उतर रहे हैं, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं। जब तिलक वापसी करेंगे तो ईशान को किस तरह एकादश में फिट बैठाया जाए इसे लेकर चिंता करनी पड़ेगी, लेकिन अगर सैमसन शेष दो मैचों में भी इसी तरह की बल्लेबाजी करेंगे तो उनकी जगह ईशान ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम प्रबंधन के सामने क्या है विकल्प?
- भारत के पास शीर्ष क्रम के लिए विकल्प मौजूद हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो मैचों के लिए प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका मिलता है या नहीं।
- अगर सैमसन को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया तो उनकी जगह ईशान अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं।
- ऐसे में अगर तिलक वर्मा शेष दो मैचों के लिए भी फिट नहीं हो सके तो टीम प्रबंधन सूर्यकुमार को तीसरे नंबर पर खेलने के लिए भेज सकता है।
- श्रेयस अय्यर को तिलक की जगह शुरुआती तीन मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था।
पसंदीदा स्थान पर भी हिट नहीं हो पा रहे सैमसन
शुभमन गिल जब टी20 टीम का हिस्सा थे तो सैमसन का प्लेइंग-11 में जगह पक्की नहीं हो पा रही थी। इतना ही नहीं, उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा था। गिल टी20 अंतरराष्ट्रीय में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे जैसा कि उनसे उम्मीद की जा रही थी, इसलिए गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप टीम से ड्रॉप किया गया। इस स्थिति में सैमसन को फिर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मौका मिला। शीर्ष क्रम सैमसन का पसंदीदा स्थान है, लेकिन वहां भी वह हिट नहीं हो पा रहे हैं।
शुभमन गिल जब टी20 टीम का हिस्सा थे तो सैमसन का प्लेइंग-11 में जगह पक्की नहीं हो पा रही थी। इतना ही नहीं, उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा था। गिल टी20 अंतरराष्ट्रीय में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे जैसा कि उनसे उम्मीद की जा रही थी, इसलिए गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप टीम से ड्रॉप किया गया। इस स्थिति में सैमसन को फिर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मौका मिला। शीर्ष क्रम सैमसन का पसंदीदा स्थान है, लेकिन वहां भी वह हिट नहीं हो पा रहे हैं।
जनवरी 2025 से ओपनर के तौर पर पिछली नौ पारियों में सैमसन एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। पिछली नौ पारियों में ओपनिंग करते हुए सैमसन के बल्ले से 26, 5, 3, 1, 16, 37, 10, 6, 0 रन निकले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों में वह एकदम प्रभावित नहीं कर सके हैं। एक तरह अभिषेक, ईशान और सूर्यकुमार लगातार बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं सैमसन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो सस्ते में आउट हो रहे हैं। विश्व कप एकदम नजदीक है और सैमसन लय में नहीं हैं जो भारत के लिए चिंता की बात है। सैमसन के पास खुद को साबित करने के लिए अब विश्व कप से पहले दो ही मैच शेष हैं।