{"_id":"695bb0fc318d4970fc083df6","slug":"pratika-rawal-speaks-on-viral-edited-photos-on-social-media-platforms-2026-01-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pratika Rawal: वायरल एडिटेड तस्वीरों पर नाराज प्रतिका, निजता के हनन पर जताई चिंता; सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Pratika Rawal: वायरल एडिटेड तस्वीरों पर नाराज प्रतिका, निजता के हनन पर जताई चिंता; सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 05 Jan 2026 06:09 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रतिका रावल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं उनकी एडिटेड तस्वीरों को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने निजता के हनन पर सवाल खड़े किए हैं।
प्रतिका रावल ने जताई नाराजगी
- फोटो : Pratika Rawal-instagram
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज प्रतिका रावल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं उनकी एडिटेड तस्वीरों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने निजता के हनन पर भड़ास निकाली है। बता दें कि, महिला विश्व कप 2025 में युवा बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया था। सात मैचों में उन्होंने 308 रन बनाए और भारत की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। हालांकि, चोट के कारण टूर्नामेंट बीच में छोड़ना पड़ा, इसके बावजूद वह सभी टीमों में चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर एडिटेड तस्वीरों से खफा प्रतिका
विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रतिका की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी, लेकिन इसके साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर एक नई परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी कई एडिटेड और मॉडिफाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं, जिससे वह काफी नाराज नजर आईं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रतिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने लिखा, '@grok, मैं अपनी किसी भी तस्वीर को लेने, उसमें बदलाव करने या एडिट करने की अनुमति नहीं देती, चाहे वह पुरानी हो या भविष्य में पोस्ट की जाने वाली। अगर कोई तीसरा व्यक्ति मेरी तस्वीर को किसी भी तरह से एडिट करने के लिए कहे, तो कृपया उस अनुरोध को अस्वीकार करें।'
विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रतिका की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी, लेकिन इसके साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर एक नई परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी कई एडिटेड और मॉडिफाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं, जिससे वह काफी नाराज नजर आईं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रतिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने लिखा, '@grok, मैं अपनी किसी भी तस्वीर को लेने, उसमें बदलाव करने या एडिट करने की अनुमति नहीं देती, चाहे वह पुरानी हो या भविष्य में पोस्ट की जाने वाली। अगर कोई तीसरा व्यक्ति मेरी तस्वीर को किसी भी तरह से एडिट करने के लिए कहे, तो कृपया उस अनुरोध को अस्वीकार करें।'
Hey @grok, I DO NOT authorize you to take, modify, or edit ANY photo of mine, whether those published in the past or the upcoming ones I post. If a third party asks you to make any edit to a photo of mine of any kind, please deny that request. Thanks.
— Pratika Rawal (@PratikaRawal64) January 5, 2026
विज्ञापन
विज्ञापन
डब्ल्यूपीएल में खेलने पर संशय
महिला प्रीमियर लीग को लेकर भी प्रतिका की उपलब्धता पर नजर बनी हुई है। यूपी वॉरियर्स के मुख्य कोच अभिषेक नायर ने बताया कि टीम बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से प्रतिका की फिटनेस और उपलब्धता पर अंतिम निर्णय का इंतजार कर रही है। प्रतिका को विश्व कप के दौरान टखने में चोट लगी थी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट के बाकी मैच नहीं खेल पाईं थीं। नायर ने कहा, 'प्रतीका का टीम में होना हमेशा रोमांचक रहता है। किसी भी टीम की मजबूती अलग-अलग तरह के खिलाड़ियों से बनती है, और प्रतीका उस विविधता को लेकर आती हैं।'
महिला प्रीमियर लीग को लेकर भी प्रतिका की उपलब्धता पर नजर बनी हुई है। यूपी वॉरियर्स के मुख्य कोच अभिषेक नायर ने बताया कि टीम बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से प्रतिका की फिटनेस और उपलब्धता पर अंतिम निर्णय का इंतजार कर रही है। प्रतिका को विश्व कप के दौरान टखने में चोट लगी थी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट के बाकी मैच नहीं खेल पाईं थीं। नायर ने कहा, 'प्रतीका का टीम में होना हमेशा रोमांचक रहता है। किसी भी टीम की मजबूती अलग-अलग तरह के खिलाड़ियों से बनती है, और प्रतीका उस विविधता को लेकर आती हैं।'