{"_id":"68bfd214b95fbf0fb607871c","slug":"rohit-sharma-s-late-night-hospital-visit-sparks-concern-among-fans-2025-09-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit Sharma: रातों-रात अस्पताल क्यों पहुंचे रोहित? फैन्स में खलबली; हाल में पास किया था ब्रॉन्को फिटनेस टेस्ट","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit Sharma: रातों-रात अस्पताल क्यों पहुंचे रोहित? फैन्स में खलबली; हाल में पास किया था ब्रॉन्को फिटनेस टेस्ट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 09 Sep 2025 12:37 PM IST
सार
अभी तक रोहित या उनकी टीम की ओर से अस्पताल जाने का आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं।
विज्ञापन
रोहित शर्मा
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
सोमवार, आठ सितंबर की देर रात, भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के गेट पर देखा गया, जिससे उनके प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वह अपनी कार से उतरते और अस्पताल में प्रवेश करते नजर आए। उन्हें कोई फिजिकल परेशानी नहीं दिख रही थी, लेकिन उनका अजीब-सा अंदाज और बिना कुछ कहे अंदर जाना फैन्स को परेशान कर गया।
Trending Videos
फैन्स में चिंता और अटकलें
अभी तक रोहित या उनकी टीम की ओर से अस्पताल जाने का आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। वहीं, प्रशंसकों ने तुरंत अपनी शुभकामनाएँ भेजीं और उम्मीद जताई कि सब कुछ ठीक हो।
अभी तक रोहित या उनकी टीम की ओर से अस्पताल जाने का आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। वहीं, प्रशंसकों ने तुरंत अपनी शुभकामनाएँ भेजीं और उम्मीद जताई कि सब कुछ ठीक हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिटनेस टेस्ट के बाद हुई यह घटना
यह घटना ऐसे समय हुई जब रोहित हाल ही में बंगलूरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं। यह टेस्ट उनकी आगामी वनडे वापसी के लिए बेहद अहम माना जा रहा था। ऐसे में अचानक अस्पताल जाना सवाल जरूर खड़े करता है।
यह घटना ऐसे समय हुई जब रोहित हाल ही में बंगलूरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं। यह टेस्ट उनकी आगामी वनडे वापसी के लिए बेहद अहम माना जा रहा था। ऐसे में अचानक अस्पताल जाना सवाल जरूर खड़े करता है।
View this post on Instagram
अब पूरा फोकस वनडे पर
रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट और 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 4,301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 212 का हाईएस्ट स्कोर शामिल है। अब उनका पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर है। उनकी वापसी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट और 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 4,301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 212 का हाईएस्ट स्कोर शामिल है। अब उनका पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर है। उनकी वापसी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर टिकी निगाहें
रोहित की वापसी अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से हो सकती है। यह सीरीज 19 अक्तूबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगी। ऐसे में उनका अस्पताल जाना फैंस के लिए चिंता और उत्सुकता दोनों बढ़ा रहा है।
रोहित की वापसी अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से हो सकती है। यह सीरीज 19 अक्तूबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगी। ऐसे में उनका अस्पताल जाना फैंस के लिए चिंता और उत्सुकता दोनों बढ़ा रहा है।
उम्मीद जल्द ठीक होने की
फिलहाल अस्पताल जाने का कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन फैन्स की उम्मीद है कि यह सिर्फ एक सामान्य या सावधानीपूर्ण जांच रही होगी। क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं कि रोहित शर्मा जल्द फिट होकर मैदान पर लौटें और टीम को लीड करें।
फिलहाल अस्पताल जाने का कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन फैन्स की उम्मीद है कि यह सिर्फ एक सामान्य या सावधानीपूर्ण जांच रही होगी। क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं कि रोहित शर्मा जल्द फिट होकर मैदान पर लौटें और टीम को लीड करें।