सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   T20 World Cup 2021: IND vs PAK: After 2019 Pulwama attack, there was a demand to cancel the India vs Pakistan World Cup match; ICC had resolved the matter International Cricket Counsil

IND vs PAK: पुलवामा हमले के बाद भी उठी थी विश्व कप मैच रद्द करने की मांग, ऐसे सुलझा था मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 19 Oct 2021 07:04 AM IST
सार

T20 World Cup 2021: ये पहली बार नहीं है जब आतंकी हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बवाल उठा है। इससे पहले 2019 पुलवामा हमलों के बाद भी ऐसी ही कुछ मांग उठी थी। 

विज्ञापन
T20 World Cup 2021:  IND vs PAK: After 2019 Pulwama attack, there was a demand to cancel the India vs Pakistan World Cup match; ICC had resolved the matter International Cricket Counsil
2019 विश्व कप में भारत की जीत पर जश्न मनाते खिलाड़ी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी-20 विश्व कप में शेड्यूल जारी होने के बाद से ही फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले से मामला थोड़ा बिगड़ गया है। इस मैच को लेकर फैंस के राय बंट गए हैं। कुछ फैंस इस मैच को होते देखना चाहते हैं, वहीं कुछ फैंस ये मैच नहीं चाहते। कुछ फैंस चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मैच का बहिष्कार करे और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे।
Trending Videos


ये पहली बार नहीं है जब आतंकी हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बवाल उठा है। इससे पहले 2019 पुलवामा हमलों के बाद भी ऐसी ही कुछ मांग उठी थी। 2019 में जून में वनडे विश्व कप हुआ था। इसमें भी 16 जून को भारत-पाकिस्तान का मैच होना था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब बीसीसीआई खुद इस मैच को नहीं कराना चाहता था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मामले को सुलझा लिया था और मैच तय समय पर हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्या था पुलवामा हमला?
पुलवामा आतंकी हमला कश्मीर सुरक्षाबलों पर हुआ सबसे घातक हमला था। इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और बहुत से घायल हुए थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस संगठन के एक आतंकी ने 14 फरवरी 2019 को विस्फोटकों से भरी गाड़ी को सुरक्षा बलों के वाहन से भिड़ा दी थी।

इस घटना के बाद से पूरा देश आक्रोश में था। पाकिस्तान को पूरी तरह से बॉयकॉट करने की मांग चल रही थी। इस कड़ी में वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बहिष्कार करने की डिमांड भी जोरों पर थी। यह इसलिए भी बुरा था क्योंकि, मुंबई में 26/11 हमले के बाद से दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्ते बहाल नहीं हो पाए थे।

 

मुंबई हमले के बाद से रिश्ते बिगड़े
ऐसे में इस हमले ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। मुंबई हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ है। वहीं, दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज भी 2012-13 में खेली गई थी। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने आए हैं।  



पुलवामा हमले के बाद बीसीसीआई और आइसीसी के बीच बात भी हुई थी। बोर्ड ने अपने बयान में कहा था कि अगर विश्व कप में भारत पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलता है तो अंक पाकिस्तान टीम के हिस्से में चले जाएंगे। अगर फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होती है तो क्या पाक बिना खेले ही खिताब जीत जाएगा? 
 

पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने की मांग
बोर्ड ने कहा था कि इस मामले में अभी आईसीसी से चर्चा की जरूरत है। अगर सरकार चाहती है कि भारत नहीं खेले तो हम नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने इसके साथ ही पाकिस्तान टीम को विश्व कप से बाहर करने कहा था। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और मैच सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।

इसके बाद आईसीसी ने बयान जारी कर कहा था कि पुलवामा आतंकवादी हमले से प्रभावित लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है। हालांकि, हमें उम्मीद है कि क्रिकेट का इस्तेमाल इस तरह से किया जाएगा है कि इससे लोग बंटे नहीं। क्रिकेट में लोगों को करीब लाने और समुदायों को जोड़ने की क्षमता है।

2019 विश्व कप मैच को भारत ने बड़े अंतर से जीता था
इसके बाद 16 जून को 2019 विश्व कप के मैच में मैनचेस्टर में भारत का पाकिस्तान से सामना हुआ था। भारत ने यह मैच 89 रन के बड़े अंतर से जीता था। भारत ने पांच विकेट पर 336 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया था और पाकिस्तान टीम को हराया था। डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाकिस्तानी टीम ने 40 और 212 रन बनाए थे।

बीसीसीआई और आईसीसी के फैसले का इंतजार
अब यह देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई और आईसीसी इस मामले पर क्या फैसला लेता है। हालांकि, बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि वह आईसीसी के खिलाफ नहीं जा सकते। उन्होंने कहा- जम्मू कश्मीर में जो हो रहा है हमें उसका दुख है।

आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। जहां तक बात है भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की तो हमारे हाथ में कुछ नहीं है। अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए एक प्रतिबद्धता है, आप खेलने से इनकार नहीं कर सकते।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed