{"_id":"634a78d90a75661d776d95e5","slug":"t20-world-cup-2022-rohit-sharma-babar-azam-talk-on-cricket-shami-and-bumrah-icc-all-captains-meet","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC 2022: कप्तान रोहित ने शमी की फिटनेस को लेकर कही यह बात, बुमराह की भी चोट पर दिया बड़ा अपडेट","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 WC 2022: कप्तान रोहित ने शमी की फिटनेस को लेकर कही यह बात, बुमराह की भी चोट पर दिया बड़ा अपडेट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 15 Oct 2022 02:40 PM IST
विज्ञापन
सार
रोहित ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के फिटनेस पर बातचीत भी की। उन्होंने कहा है कि शमी कोरोना से उबर चुके हैं और पूरी तरह फिट होने की राह पर हैं। कप्तान ने कहा कि चोटिल पीठ के साथ वह बुमराह को खिलाने का जोखिम नहीं उठा सकते थे।

सभी कप्तानों का सेल्फी टाइम
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस एक दिन का समय बाकी है। रविवार से आधिकारिक तौर पर शुरू हो टी20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण के लिए सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं। शनिवार को सभी टीमों के कप्तानों ने फोटो सेशन कराया। इस मौके पर रोहित ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के फिटनेस पर बातचीत भी की। उन्होंने कहा है कि शमी कोरोना से उबर चुके हैं और पूरी तरह फिट होने की राह पर हैं। कप्तान ने कहा कि चोटिल पीठ के साथ वह बुमराह को खिलाने का जोखिम नहीं उठा सकते थे।
विज्ञापन

Trending Videos
शमी ने पिछली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल जुलाई में खेला था। वहीं, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इसके बावजूद बुमराह के रिप्लेसमेंट बनाए जाने पर कप्तान रोहित ने कहा- शमी को दो-तीन हफ्ते पहले कोरोना हुआ था। उन्हें तब एनसीए में बुलाया गया था। उन्होंने पिछले 10 दिनों तक कड़ी मेहनत की और अब वह ब्रिस्बेन में हैं। वह रविवार को हमारे साथ अभ्यास करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
'ऑल कैप्टंस मीट'
रोहित ने कहा- हमने उनके ठीक होने को लेकर जो कुछ भी सुना है वह सकारात्मक है। उन्होंने तीन चार बॉलिंग स्पेल पूरी स्पीड के साथ किए। हमने पिछले 12 महीनों में प्लेयर मैनेजमेंट पर काफी ध्यान दिया है, लेकिन चोट लगने से नहीं रोक सकते। अगर आप देखें तो पिछले कुछ समय में जो भी टीम में आया है, उसने कोई न कोई मैच खेला ही है।
बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इससे भारत की बॉलिंग अटैक को बड़ा झटका लगा। पिछले एक साल में टीम इंडिया की बैटिंग में सुधार हुआ है, वहीं बॉलिंग टीम की कमजोड़ी बनी हुई है। रोहित ने कहा- बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। हमने उनकी (पीठ की) चोट के बारे में कई विशेषज्ञों से बात की, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक नहीं थी। विश्व कप महत्वपूर्ण है, लेकिन उनका करियर अधिक महत्वपूर्ण है। वह सिर्फ 27-28 वर्ष के हैं।
रोहित ने कहा- हम उन्हें यहां खिलाने का जोखिम नहीं उठा सकते थे। विशेषज्ञों ने भी यही कहा। हम उन्हें मिस करेंगे। चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इस पर रोक नहीं लगा सकते। यही एक मुख्य कारण है कि भारत ने पिछले 12 महीनों में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया, ताकी रिप्लेसमेंट तैयार रह सके। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, भारत ने पिछले 12 महीने में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी
- फोटो : सोशल मीडिया
रोहित ने कहा- चोट खेल का हिस्सा है। यदि आप इतने सारे मैच खेलते हैं, तो चोट लग जाएगी। पिछले एक साल में हमारा ध्यान अपनी बेंच स्ट्रेंथ बढ़ाने पर रहा है। आपने देखा होगा कि जब भी मौका मिला हमने नए लोगों को खिलाया। रोहित ने कहा कि टीम को चोटिल खिलाड़ियों के बारे में सोचने के बजाय उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करना आना चाहिए।
रोहित ने कहा- इससे निराश होने का कोई मतलब नहीं है। जो करने की जरूरत है वह महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया जल्दी आने की भी यही वजह थी। हमने दो अभ्यास मैच खेले और दो और खेले जाने हैं। जो नए खिलाड़ी हैं, उन्हें यहां की पिचों को जानने का मौका मिलेगा।
रोहित ने भारत की प्लेइंग इलेवन का जिक्र करते हुए कहा- हम पहले मैच (23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ) से पहले पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। अंतिम समय में कोई फैसला नहीं किया जाना है। सभी संबंधित खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया गया है। कप्तान को इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव से भी काफी उम्मीदें हैं। सूर्यकुमार पिछले 12 महीनों में भारत के नंबर एक टी20 बल्लेबाज रहे हैं।

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
रोहित ने कहा- वह अच्छी फॉर्म में हैं। उम्मीद है कि वह मध्य क्रम में इसी तरह से खेलना जारी रखेंगे। वह एक बहुत ही आत्मविश्वास और निडर खिलाड़ी है और अपने स्किल का अच्छी तरह से उपयोग करता है। रोहित ने भारत-पाकिस्तान मैच के क्रेज को लेकर भी बातचीत की।
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 23 अक्तूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यहीं से दोनों टीमें अपने-अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। आईसीसी के 'ऑल कैप्टन मीट' समारोह में मीडिया के ज्यादातर सवाल 16 कप्तानों में से रोहित और बाबर के लिए आरक्षित थे। उनसे यह भी पूछा गया कि जब वे टूर्नामेंट के दौरान मिलते हैं तो वे आमतौर पर किस बारे में बात करते हैं।

बाबर आजम और रोहित शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
इस पर बाबर ने जवाब देते हुए कहा- हम क्रिकेट के बारे में ज्यादा बातें नहीं करते हैं। रोहित भाई मुझसे बड़े हैं। मैं उनसे खेल के बारे में जानने की कोशिश करता हूं। उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है और मैं उनसे जो कुछ भी सीख सकता हूं उसे अपनाने की कोशिश करता हूं। वहीं, रोहित ने अपनी प्रतिक्रिया से रूम का माहौल हल्का कर दिया।
रोहित ने कहा- बाबर बिल्कुल सही कह रहे है। हम खेल के महत्व को समझते हैं, क्रिकेट के बारे में बात करने और अपने भीतर दबाव बनाने का कोई मतलब नहीं है। जब भी हम मिलते हैं, हम एक-दूसरे के परिवारों के बारे में पूछते हैं। मैं उनके सभी साथियों से मिला हूं। इसके बाद रोहित मुस्कुराने लगे और कहा- यहां तक कि हमारे पूर्व खिलाड़ियों ने भी हमें बताया कि वह क्या बात करते थे। आमतौर पर यह 'उनके परिवार कैसे हैं, उनका जीवन कैसा है, उन्होंने कौन सी नई कार खरीदी है या खरीदने जा रहे हैं' के बारे में है। इस पर वहां बैठे सभी कप्तान हंसने लगे।