सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Video: Mohsin Naqvi Goes Silent on Asia Cup Trophy Questions in Pakistani Media

Mohsin Naqvi: ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तानी मीडिया के सवाल पर भाग खड़े हुए मोहसिन नकवी, बोलती हुई बंद, देखें VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 09 Oct 2025 11:20 AM IST
सार

एशिया कप ट्रॉफी विवाद ने क्रिकेट प्रशासकीय जगत में नया राजनीतिक और कूटनीतिक संकट पैदा कर दिया है। भारतीय टीम और बीसीसीआई इस मामले को लेकर सख्त रुख अपना रहे हैं और आईसीसी की बैठक में इसे प्रमुख मुद्दा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, नकवी इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं।

विज्ञापन
Video: Mohsin Naqvi Goes Silent on Asia Cup Trophy Questions in Pakistani Media
नकवी - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी के बारे में पूछे जाने पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पिछले महीने दुबई में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
Trending Videos


नकवी, जो पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं, स्टेडियम से ट्रॉफी और विजेता खिलाड़ियों के मेडल अपने साथ होटल ले गएए। इस कारण भारतीय टीम को औपचारिक रूप से ट्रॉफी नहीं दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप की ट्रॉफी अब एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के पास है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रॉफी भारत को कब और कैसे सौंपा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

अबरार के रिसेप्शन में पूछे गए सवाल
इस सप्ताह नकवी ने पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए। हालांकि, इस दौरान उनसे पाकिस्तानी मीडिया द्वारा गंभीर सवाल किए गए। पाकिस्तान के टीओके स्पोर्ट्स (टाइम्स ऑफ कराची) द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि नकवी मीडिया के सवालों से बचते हुए कार की ओर चले गए, इस दौरान उन्हें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कार तक पहुंचाया।
 

नकवी वहां से भाग खड़े हुए
एक रिपोर्टर ने वीडियो में पूछा, 'एशिया कप ट्रॉफी का भविष्य क्या है?' नकवी ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया और सवाल से बचते दिखे। उन्होंने अपने देश की मीडिया के सामने चुप्पी साध रखी है। एशिया कप के दौरान गीदड़भभकी देने वाले नकवी का मुंह नहीं खुला और मुस्कुराते हुए कार में बैठ गए।

Video: Mohsin Naqvi Goes Silent on Asia Cup Trophy Questions in Pakistani Media
नकवी ट्रॉफी होटल ले गए - फोटो : ANI
बीसीसीआई की प्रतिक्रिया
नकवी पर आरोप है कि उन्होंने उत्तरदायित्व संहिता और औपचारिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। विजेता भारतीय टीम को ट्रॉफी से दूर रखकर उन्होंने एसीसी प्रमुख के कर्तव्यों का उल्लंघन किया और साथ ही स्थापित औपचारिकताओं का भी उल्लंघन किया। इससे क्रिकेट प्रशासन की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि वह इस मुद्दे को आईसीसी के सामने उठाएगा।

आगामी आईसीसी बैठक में इस मामले को चर्चा में लाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई नकवी के खिलाफ महाभियोग की मांग भी कर रहा है। बीसीसीआई का कहना है कि नकवी के कथित आचरण और प्रोटोकॉल उल्लंघन ने एशियाई क्रिकेट संगठन और आईसीसी दोनों की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed