Virat Kohli: 'कहीं ये सपना तो नहीं..', विराट कोहली के संन्यास से मायूस हुए प्रशंसक, सोशल मीडिया पर जता रहे दुख
विराट अब सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई पड़ेंगे। वह पिछले साल टीम इंडिया के टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। कोहली ने कुल मिलाकर 123 टेस्ट खेले और इसकी 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।


विस्तार
विराट अब सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई पड़ेंगे। वह पिछले साल टीम इंडिया के टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। कोहली ने कुल मिलाकर 123 टेस्ट खेले और इसकी 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट करियर में कोहली ने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 125 मैचों में 48.7 की औसत और 137.05 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए। इसमें एक शतक और 38 अर्धशतक भी शामिल हैं। वनडे में कोहली 302 मैचों में 57.88 की औसत और 93.35 के स्ट्राइक रेट से 14181 रन बना चुके हैं। इसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं।
विराट कोहली के इस फैसले ने प्रशंसकों को मायूस कर दिया है। सोशल मीडिया पर वह दुख जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- विराट के बिना टेस्ट क्रिकेट देखना सोचकर ही बहुत अजीब लग रहा है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- एक अध्याय समाप्त हुआ। आइये देखते हैं फैंस के रिएक्शंस...
Virat Kohli a name that redefined test cricket,i remember when I was young we used to see India loosing so badly in foreign..but he gave indian cricket team a new definition... happy retirement goat and best wishes for new generation
— Aditya (@AdityaT20161727) May 12, 2025
The biggest Cold Moment in the history of test cricket is given by Virat Kohli when he said;
— Nani darling (@Nanivnk1) May 12, 2025
"60 overs they should feel like hell out there" 🔥🔥🔥
This man gave it all to make test cricket watchable ❤
End of an era 💔 #ViratKohli pic.twitter.com/ThovBzRzdV
Ashwin, Rohit Sharma, Virat Kohli retired from tests, soon Ravindra Jadeja will follow........
— Anisht Dev (@cricketcoast) May 12, 2025
A whole Era is ending in front of us 💔#ViratKohli pic.twitter.com/E8bXSsM6xW
After Virat Kohli test cricket retirement #ViratKohli#retirement#testcricket
— DHARMENDRA KUMAR (@Dharmen31721667) May 12, 2025
Me
Odi match kab hai@cricbuzz @JioHotstar pic.twitter.com/ka3zvnPoOO
𝗧𝗵𝗲 𝘄𝗵𝗶𝘁𝗲𝘀 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗻𝗲𝘃𝗲𝗿 𝘀𝗵𝗶𝗻𝗲 𝘁𝗵𝗲 𝘀𝗮𝗺𝗲 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻.
— Rahul (@RAVAN88888) May 12, 2025
With every cover drive, every roar, every battle — you gave your heart to Test cricket.
Thank you, Virat Kohli, for the unforgettable moments and making this format feel alive. ❤️#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/d0PR2EBFXR