सब्सक्राइब करें

Jeff Thomson-Dennis Lillee: कौन हैं थॉमसन और लिली? जानें DGMO घई ने क्यों दिया ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों का उदाहरण

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 12 May 2025 04:52 PM IST
सार

जेफ थॉमसन और डेनिस लिली के विश्व क्रिकेट पर प्रभाव के बारे में आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों ने 1974 से लेकर 1985 तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया था। इन दोनों महान तेज गेंदबाजों का उदाहरण डीजीएमओ राजीव घई ने सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग में दिया और पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया को चेतावनी दी।

विज्ञापन
Who is Jeff Thomson and Denis Lillee? DGMO Rajiv Ghai statement warning to Pakistan
1 of 6
जेफ थॉमसन और डेनिस लिली - फोटो : PTI
loader
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज भारतीय सेना के तीनों विंग के महानिदेशक स्तर के अधिकारियों ने लगातार दूसरे दिन प्रेस वार्ता की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ब्रीफिंग के दौरान डीजीएमओ राजीव घई ने विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास को लेकर भी बातचीत की। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दो महान तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन और डेनिस लिली का जिक्र भी किया। इन दिग्गजों का उदाहरण देकर डीजीएमओ ने पूरी दुनिया को चेतावनी दी।
Trending Videos
Who is Jeff Thomson and Denis Lillee? DGMO Rajiv Ghai statement warning to Pakistan
2 of 6
विराट कोहली-डीजीएमओ राजीव घई - फोटो : ANI
विराट के संन्यास पर क्या बोले डीजीएमओ?
भारतीय डीजीएमओ राजीव घई.ने कहा-  'मैं आपको इस उदाहरण के जरिये से एक ये एस्पेक्ट हाइलाइट करना चाहता हूं। जब मैं स्कूल में था तो तकरीबन तब ये 1970 का दशक था। उस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एशेज सीरीज चल रही थी। आज शायद क्रिकेट की बात भी करनी चाहिए क्योंकि मैं देख रहा था कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कई भारतीयों की तरह वह मेरे भी पसंदीदा क्रिकेटर हैं।'

Virat Kohli: डीजीएमओ ने कहा- विराट कोहली मेरे भी पसंदीदा; थॉमसन और लिली का उदाहरण देकर पाकिस्तान को दी चेतावनी
विज्ञापन
Who is Jeff Thomson and Denis Lillee? DGMO Rajiv Ghai statement warning to Pakistan
3 of 6
डेनिस लिली और जेफ थॉमसन - फोटो : cricket.com.au video screen grab/espncricinfo
थॉमसन-लिली का जिक्र कर डीजीएमओ ने दी दुनिया को चेतावनी
राजीव घई ने पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा- 'तो 1970 के दशक में एशेज सीरीज चल रही थी। उस समय ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज तेज गेंदबाज जिनका क्रिकेट के इतिहास में बहुत बड़ा नाम है- जेफ थॉमसन और डेनिस लिली। उन्होंने अंग्रेजी बल्लेबाजी और उनकी बल्लेबाजी लाइन अप को तहस नहस कर दिया था। ऑस्ट्रेलियाई ने उस समय एक कहावत निकाली थी- राख से राख और धूल से धूल तक अगर थॉमसन नहीं कर पाते हैं तो लिली जरूर कर देंगे। अगर आप इस लेयर को देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि मैं थॉमसन और लिली के उदाहरण से क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं। तो अगर दुश्मन सारे सिस्टम्स को पार कर भी गए तो आपको फिर भी एयरफील्ड या फिर लॉजिस्टक इंस्टालेशंस या जो भी चीज को आप टारगेट कर रहे हैं, उसमें पहुंचने से पहले कोई न कोई लेयर्ड ग्रिड का सिस्टम जरूर गिरा देगा।'
Who is Jeff Thomson and Denis Lillee? DGMO Rajiv Ghai statement warning to Pakistan
4 of 6
डेनिस लिली (सबसे बाएं)-जेफ थॉमसन (सबसे दाएं) - फोटो : Wisden.com
कौन हैं जेफ थॉमसन?
जेफ थॉमसन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 1972 से लेकर 1985 तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। थॉमसन ने कंगारुओं के लिए 51 टेस्ट और 50 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 28 की बेहतरीन औसत और 52.6 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 200 विकेट लिए। वहीं, वनडे में उन्होंने 35.30 की औसत और 49 के शानदार स्ट्राइक रेट से 55 विकेट लिए थे। टेस्ट में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 46 रन देकर छह विकेट है, जबकि वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 67 रन देकर चार विकेट है। 

Virat Kohli Test Retirement: कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
विज्ञापन
Who is Jeff Thomson and Denis Lillee? DGMO Rajiv Ghai statement warning to Pakistan
5 of 6
जेफ थॉमसन के साथ वेंगसरकर; ग्रेग चैपल के साथ लिली - फोटो : PTI
कौन हैं डेनिस लिली?
वहीं, डेनिस लिली ने 1971 से लेकर 1984 तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधत्व किया। उन्होंने कंगारुओं के लिए 70 टेस्ट और 63 वनडे खेले। टेस्ट में उनके नाम 23.92 की बेहतरीन औसत और 52 के स्ट्राइक रेट से 355 विकेट लिए। वहीं, वनडे में उन्होंने 20.82 की बेहतरीन औसत और 34.8 के स्ट्राइक रेट से 103 विकेट लिए। टेस्ट की एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 83 रन देकर सात विकेट है, जबकि वनडे में 34 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed