Virat Kohli: विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास पर ऋषि सुनक ने दी प्रतिक्रिया, जय शाह-गौतम गंभीर ने कही ये बात
कोहली ने कुल मिलाकर 123 टेस्ट खेले और इसकी 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट करियर में कोहली ने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए।


विस्तार
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक्स पर किंग कोहली को टैग करते हुए उनसे सवाल पूछा- 'क्यों संन्यास लिया?' भारत के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि बुधवार (सात मई) को नियमित कप्तान रोहित ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था। एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास से फैंस सदम में हैं। इसी के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक अध्याय का अंत हो गया। भारत को इंग्लैंड का दौरा अगले महीने करना है। इस दौरान टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
Why Retired ? @imVkohli
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 12, 2025
इस मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी प्रतिक्रिया दी। बोर्ड ने किंग कोहली के इस प्रारूप में अहम योगदान के लिए धन्यवाद कहा। बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा- धन्यवाद विराट कोहली। टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी। विराट के टीम इंडिया में योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
𝗧𝗵𝗮𝗻𝗸 𝘆𝗼𝘂, 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶! 🙌
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
An era ends in Test cricket but the legacy will continue FOREVER! 🫡🫡@imVkohli, the former Team India Captain retires from Test cricket.
His contributions to #TeamIndia will forever be cherished! 👏 👏 pic.twitter.com/MSe5KUtjep
दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी विराट के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर किंग कोहली की तस्वीर साझा की और लिखा- विराट आपके साथ मैदान साझा करना एक विशेष यात्रा रही है। साथ में बहुत सारी अच्छी यादें और साझेदारियां। एक शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: टेस्ट में 10000 रन, मैच के मामले में गावस्कर से तीन कदम पीछे; वो कीर्तिमान जिनसे दूर रह गए कोहली
कोहली के संन्यास पर मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम कोहली को मिस करेगी। गंभीर ने एक्स पर लिखा, शेर जैसे जुनून वाला व्यक्ति। आपको मिस करेंगे चिक्स।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने विराट की सराहना की। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'टेस्ट क्रिकेट ने आपके अंदर के योद्धा को बाहर निकाला और आपने अपना सबकुछ झोंक दिया! आपने महान खिलाड़ियों की तरह खेला, दिल में भूख, पेट में आग और हर कदम पर गर्व। सफेद जर्सी में आपने जो किया, उस पर मुझे गर्व है। अच्छा खेलो किंग कोहली।'
दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा- मेरे बिस्कॉटी विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। सच्चे लीजेंड।
Congrats to my biscotti @imVkohli on an epic Test career! Your determination & skill have always inspired me. True legend! ❤️🙌🏻 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/2DnNLRzSrI
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 12, 2025
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा- विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। टी20 क्रिकेट के उदय के दौरान सबसे शुद्ध प्रारूप को आगे बढ़ाने और अनुशासन, फिटनेस और प्रतिबद्धता में एक असाधारण उदाहरण स्थापित करने के लिए आपका धन्यवाद। लॉर्ड्स में आपके भाषण ने सब कुछ कह दिया- आपने टेस्ट मैच दिल, हिम्मत और गर्व के साथ खेले।
Congratulations @imVkohli on a stellar Test career. Thank you for championing the purest format during the rise of T20 cricket and setting an extraordinary example in discipline, fitness, and commitment. Your speech at the Lord’s said it all - you played Tests with heart, grit,… pic.twitter.com/sYBhJ5HhJI
— Jay Shah (@JayShah) May 12, 2025
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा- यकीन नहीं होता कि आप खेल चुके हैं। आप आधुनिक समय के दिग्गज हैं और आपने जिस तरह से खेला और कप्तानी की हर तरह से टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए एक शानदार राजदूत रहे। आपने सभी को और खास तौर पर मुझे जो यादें दी हैं, उसके लिए आपका धन्यवाद। यह ऐसी चीज है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। अच्छा करो, चैंप। भगवान भला करे।
Can’t believe you are done. You are a modern-day GIANT and were a fantastic ambassador for Test match cricket in every way you played and captained. Thank you for the lasting memories you’ve given to everyone, and to me in particular. It’s something I will cherish for life. Go… pic.twitter.com/1te6LFGdMx
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 12, 2025
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- दुख की बात है कि हम इस गर्मी में विराट कोहली को आखिरी बार नहीं देख पाएंगे। वह खेल के दिग्गज रहे हैं, एक बेहतरीन बल्लेबाज, एक चतुर कप्तान और एक दुर्जेय प्रतियोगी जो हमेशा टेस्ट क्रिकेट के वास्तविक मूल्य को समझते थे।
Sad we won't get to see @imVkohli one last time this summer.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) May 12, 2025
He has been a legend of the game: a superb batsman, an astute captain and a formidable competitor who always understood the true value of Test cricket.
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पुराना किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा- टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके द्वारा किए गए विचारशील हाव-भाव की याद आ रही है। आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक धागा उपहार में देने की पेशकश की थी। यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत बात थी, लेकिन यह भाव दिल को छू लेने वाला था और तब से मेरे साथ है। जबकि मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा नहीं है, कृपया जान लें कि आप मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएं लेकर आए हैं। विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करने में निहित है। आपका टेस्ट करियर कितना शानदार रहा है। आपने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ रन ही नहीं दिए हैं - आपने इसे उत्साही प्रशंसकों और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है। एक बहुत ही खास टेस्ट करियर के लिए बधाई।
As you retire from Tests, I'm reminded of your thoughtful gesture 12 years ago, during my last Test. You offered to gift me a thread from your late father. It was something too personal for me to accept, but the gesture was heartwarming and has stayed with me ever since. While I… pic.twitter.com/JaVzVxG0mQ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 12, 2025
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा- विराट को एक अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई। जब से मैंने तुम्हें देखा, मुझे पता था कि तुम खास हो। तुमने जो तीव्रता दिखाई और जिस जुनून के साथ तुमने टेस्ट क्रिकेट खेला, उसे देखना बहुत आनंददायक था। तुम टेस्ट क्रिकेट के एक महान राजदूत थे और मैं तुम्हें एक दिवसीय क्रिकेट में आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
Congratulations Virat on an incredible test career. From the time i saw you, knew that you are special. The intensity that you brought and the sheer passion with which you played Test cricket was a joy to watch. You were a great ambassador of Test cricket and wish you the best… pic.twitter.com/JP9yxQnnWC
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 12, 2025