सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Virat Kohli announces test retirement reactions of harbhajan singh bcci ajinkya rahane Gautam Gambhir see

Virat Kohli: विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास पर ऋषि सुनक ने दी प्रतिक्रिया, जय शाह-गौतम गंभीर ने कही ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 12 May 2025 01:04 PM IST
विज्ञापन
सार

कोहली ने कुल मिलाकर 123 टेस्ट खेले और इसकी 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट करियर में कोहली ने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए। 

Virat Kohli announces test retirement reactions of harbhajan singh bcci ajinkya rahane Gautam Gambhir see
विराट कोहली-जसप्रीत बुमराह - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान करके सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने अपने इस फैसले की घोषणा सोशल मीडिया पर की। कोहली ने लिखा, 'मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया।' दाएं हाथ के बल्लेबाज के इस फैसले पर अब पूर्व क्रिकेटर्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 
Trending Videos

हरभजन सिंह ने पूछा कोहली से सवाल
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक्स पर किंग कोहली को टैग करते हुए उनसे सवाल पूछा- 'क्यों संन्यास लिया?'  भारत के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि बुधवार (सात मई) को नियमित कप्तान रोहित ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था। एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास से फैंस सदम में हैं। इसी के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक अध्याय का अंत हो गया। भारत को इंग्लैंड का दौरा अगले महीने करना है। इस दौरान टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

बीसीसीआई ने क्या कहा?
इस मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी प्रतिक्रिया दी। बोर्ड ने किंग कोहली के इस प्रारूप में अहम योगदान के लिए धन्यवाद कहा। बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा- धन्यवाद विराट कोहली। टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी। विराट के टीम इंडिया में योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

रहाणे ने लिखी दिल की बात
दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी विराट के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर किंग कोहली की तस्वीर साझा की और लिखा- विराट आपके साथ मैदान साझा करना एक विशेष यात्रा रही है। साथ में बहुत सारी अच्छी यादें और साझेदारियां। एक शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: टेस्ट में 10000 रन, मैच के मामले में गावस्कर से तीन कदम पीछे; वो कीर्तिमान जिनसे दूर रह गए कोहली

गंभीर बोले- कोहली को मिस करेंगे
कोहली के संन्यास पर मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम कोहली को मिस करेगी। गंभीर ने एक्स पर लिखा, शेर जैसे जुनून वाला व्यक्ति। आपको मिस करेंगे चिक्स। 


युवराज बोले- मुझे आप पर गर्व है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने विराट की सराहना की। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'टेस्ट क्रिकेट ने आपके अंदर के योद्धा को बाहर निकाला और आपने अपना सबकुछ झोंक दिया! आपने महान खिलाड़ियों की तरह खेला, दिल में भूख, पेट में आग और हर कदम पर गर्व। सफेद जर्सी में आपने जो किया, उस पर मुझे गर्व है। अच्छा खेलो किंग कोहली।'

एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?
दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा- मेरे बिस्कॉटी विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। सच्चे लीजेंड।

जय शाह- शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा- विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। टी20 क्रिकेट के उदय के दौरान सबसे शुद्ध प्रारूप को आगे बढ़ाने और अनुशासन, फिटनेस और प्रतिबद्धता में एक असाधारण उदाहरण स्थापित करने के लिए आपका धन्यवाद। लॉर्ड्स में आपके भाषण ने सब कुछ कह दिया- आपने टेस्ट मैच दिल, हिम्मत और गर्व के साथ खेले।

रवि शास्त्री ने भी दी प्रतिक्रिया
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा- यकीन नहीं होता कि आप खेल चुके हैं। आप आधुनिक समय के दिग्गज हैं और आपने जिस तरह से खेला और कप्तानी की हर तरह से टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए एक शानदार राजदूत रहे। आपने सभी को और खास तौर पर मुझे जो यादें दी हैं, उसके लिए आपका धन्यवाद। यह ऐसी चीज है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। अच्छा करो, चैंप। भगवान भला करे।

ऋषि सुनक ने क्या कहा?
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- दुख की बात है कि हम इस गर्मी में विराट कोहली को आखिरी बार नहीं देख पाएंगे। वह खेल के दिग्गज रहे हैं, एक बेहतरीन बल्लेबाज, एक चतुर कप्तान और एक दुर्जेय प्रतियोगी जो हमेशा टेस्ट क्रिकेट के वास्तविक मूल्य को समझते थे।

सचिन ने क्या कहा?
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पुराना किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा- टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके द्वारा किए गए विचारशील हाव-भाव की याद आ रही है। आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक धागा उपहार में देने की पेशकश की थी। यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत बात थी, लेकिन यह भाव दिल को छू लेने वाला था और तब से मेरे साथ है। जबकि मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा नहीं है, कृपया जान लें कि आप मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएं लेकर आए हैं। विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करने में निहित है। आपका टेस्ट करियर कितना शानदार रहा है। आपने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ रन ही नहीं दिए हैं - आपने इसे उत्साही प्रशंसकों और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है। एक बहुत ही खास टेस्ट करियर के लिए बधाई।

वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट करियर के लिए दी कोहली को बधाई
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा- विराट को एक अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई। जब से मैंने तुम्हें देखा, मुझे पता था कि तुम खास हो। तुमने जो तीव्रता दिखाई और जिस जुनून के साथ तुमने टेस्ट क्रिकेट खेला, उसे देखना बहुत आनंददायक था। तुम टेस्ट क्रिकेट के एक महान राजदूत थे और मैं तुम्हें एक दिवसीय क्रिकेट में आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed