{"_id":"694969391e41701de40abf9c","slug":"virat-kohli-autograph-on-iphone-of-net-bowler-in-alibaug-training-session-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli: जब विराट कोहली ने आईफोन पर दिया ऑटोग्राफ, अलीबाग में नेट गेंदबाज का सपना हुआ पूरा; वीडियो वायरल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli: जब विराट कोहली ने आईफोन पर दिया ऑटोग्राफ, अलीबाग में नेट गेंदबाज का सपना हुआ पूरा; वीडियो वायरल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 22 Dec 2025 09:22 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीबाग में ट्रेनिंग के दौरान विराट कोहली ने नेट गेंदबाज ऋत्विक पाठक के आईफोन पर ऑटोग्राफ देकर और तस्वीरें खिंचवाकर उसका दिन बना दिया। विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी से पहले कोहली का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
विराट कोहली ने नेट गेंदबाज को दिया ऑटोग्राफ
- फोटो : ritwikmpathak(instagram)
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मुंबई के अलीबाग में अपने ट्रेनिंग सत्र के दौरान नेट गेंदबाजों के साथ खास पल साझा किए। कोहली ने न सिर्फ उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं, बल्कि ऑटोग्राफ देकर भी उन्हें खुश कर दिया। झारखंड के उभरते तेज गेंदबाज ऋत्विक पाठक ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें विराट कोहली उनके आईफोन के पीछे ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने एक साइन की हुई क्रिकेट बॉल भी दिखाई।
Trending Videos
विराट ने बना दिया नेट गेंदबाज का दिन
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋत्विक अपने फोन के बैक कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और उसी दौरान कोहली फोन पर साइन कर रहे हैं। वीडियो के साथ ऋत्विक ने कैप्शन लिखा, 'फोन हमेशा नहीं रहेगा, लेकिन यह वीडियो हमेशा रहेगा।' यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋत्विक अपने फोन के बैक कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और उसी दौरान कोहली फोन पर साइन कर रहे हैं। वीडियो के साथ ऋत्विक ने कैप्शन लिखा, 'फोन हमेशा नहीं रहेगा, लेकिन यह वीडियो हमेशा रहेगा।' यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे कोहली
विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी से पहले अलीबाग में अभ्यास कर रहे हैं। 36 वर्षीय कोहली को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। यह टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होगा। कोहली के बंगलूरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कम से कम दो मैच खेलने की उम्मीद है। हालांकि, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ या कोहली की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह किन मुकाबलों में खेलेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी का ग्रुप चरण 24 दिसंबर से आठ जनवरी तक चलेगा, जबकि नॉकआउट मुकाबले 12 जनवरी से शुरू होंगे। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ी नॉकआउट चरण में उपलब्ध नहीं रहेंगे। भारत को 11 से 18 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी से पहले अलीबाग में अभ्यास कर रहे हैं। 36 वर्षीय कोहली को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। यह टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होगा। कोहली के बंगलूरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कम से कम दो मैच खेलने की उम्मीद है। हालांकि, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ या कोहली की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह किन मुकाबलों में खेलेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी का ग्रुप चरण 24 दिसंबर से आठ जनवरी तक चलेगा, जबकि नॉकआउट मुकाबले 12 जनवरी से शुरू होंगे। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ी नॉकआउट चरण में उपलब्ध नहीं रहेंगे। भारत को 11 से 18 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।