सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Whatever government and board decide will happen, Mohammed Azharuddin on India vs Pakistan clash Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: 'सरकार और बोर्ड का फैसला...', भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन की प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 27 Jul 2025 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को टक्कर होगी। इस मैच पर अजहरुद्दीन ने कहा, 'मैं हमेशा कहता हूं कि अगर मैच खेलना है तो हर जगह हो और अगर नहीं खेलना है तो कहीं भी किसी भी मंच पर बिल्कुल नहीं हो।'

Whatever government and board decide will happen, Mohammed Azharuddin on India vs Pakistan clash Asia Cup 2025
एशिया कप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच, विश्व लीजेंड्स चैंपियनशिप (डब्ल्यूसीएल) में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के नहीं खेलने के फैसले और इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट में भारत के प्रदर्शन जैसे क्रिकेट के कुछ सबसे चर्चित मुद्दों पर बात की।
loader
Trending Videos

14 सितंबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को टक्कर होगी। इस मैच पर अजहरुद्दीन ने कहा, 'मैं हमेशा कहता हूं कि अगर मैच खेलना है तो हर जगह हो और अगर नहीं खेलना है तो कहीं भी किसी भी मंच पर बिल्कुल नहीं हो। अगर आप द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं तो आपको अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी नहीं खेलना चाहिए, मेरा यही मानना है। लेकिन सरकार और बोर्ड जो भी फैसला करेंगे वही होगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन

WCL में नहीं खेलने पर अजहर का बयान
उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत ने पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। पूर्व कप्तान ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेट में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने के फैसले को लेकर कहा, 'दिग्गजों की लीग आधिकारिक नहीं है। इसे आईसीसी या बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त नहीं है। यह निजी तौर पर आयोजित किया जाता है और खुद का फैसले लेने का अधिकार है, लेकिन एशिया कप एसीसी द्वारा संचालित टूर्नामेंट है।'

एशिया कप में मैच को लेकर राजनीति
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, 'एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है। आपने सभी सांस्कृतिक गतिविधियों को रोक दिया है। सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया गया है...खेल और बम एक साथ नहीं चल सकते हैं। यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। जब तक चीजें सामान्य नहीं हो जातीं, हमें उनके साथ खेल नहीं खेलना चाहिए।'

वहीं, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी खेलने के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के के बाद भारत ने जवाब कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान और PoK स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद सात सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद पर भारत का रुख बताने और पाकिस्तान के बयान का मुकाबला करने के लिए 25 देशों का दौरा किया।

वडेट्टीवार ने आश्चर्य जताया कि अगर पड़ोसी मुल्क को दुश्मन माना जाता है तो भारत एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए राजी कैसे हुआ। विजय वडेट्टीवार ने कहा, 'यह नाटक क्यों किया गया? ऑपरेशन सिंदूर क्यों चलाया गया? आतंकवादी कहां से आए? उसके बाद वे क्यों नहीं मिले? वे किस रास्ते से आए और किस रास्ते से गए? और जब सच्चाई सामने आई कि आतंकवादी पकड़े नहीं गए।'

इंग्लैंड टेस्ट को लेकर अजहरुद्दीन का बयान
मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत के प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'गेंदबाजी अच्छी नहीं थी और बल्लेबाजी में भी उन्हें अधिक रन बनाने चाहिए थे, लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है।' इंग्लैंड ने भारत के 358 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए और 311 रन की बढ़त हासिल की। हालांकि, उन्होंने दूसरी पारी में भारत के प्रयासों की प्रशंसा की।

मेहमान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 174 रन बना लिए थे। टीम अभी भी इंग्लैंड से 137 रन से पीछे है। उन्होंने कहा, 'राहुल (केएल) और गिल (शुभमन), दोनों ने अच्छा खेल दिखाया। मुझे उम्मीद है कि वे बड़े रन बनाएंगे।' भारत रविवार को मैनचेस्टर में पांचवें दिन विकेट बचाने की कोशिश करेगा। गिल 78 और राहुल 87 रन बनाकर नाबाद हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed