{"_id":"64fd6c8cea28d9762d00f961","slug":"why-does-venkatesh-prasad-get-so-angry-world-cup-ticket-sale-to-corruption-indian-bowler-raised-questions-2023-09-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Venkatesh Prasad: आखिर वेंकटेश को इतना गुस्सा क्यों आता है? टिकट से लेकर भ्रष्टाचार तक, इन मामलों पर उठाए सवाल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Venkatesh Prasad: आखिर वेंकटेश को इतना गुस्सा क्यों आता है? टिकट से लेकर भ्रष्टाचार तक, इन मामलों पर उठाए सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 10 Sep 2023 12:45 PM IST
सार
Venkatesh Prasad Tweets: शनिवार को वेंकटेश ने एक्स (पहले ट्विटर) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लेकर एक पोस्ट किया था, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया था। बाद में उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया और फैंस द्वारा सवाल पूछे जाने पर सफाई भी दी थी। हालांकि, उनका यह सिलसिला यहीं नहीं रुका।
विज्ञापन
वेंकटेश प्रसाद ने एक्स (पहले ट्विटर) पर तहलका मचा दिया है
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह लगातार क्रिकेट से जुड़े मुद्दो पर ट्वीट कर सवाल पूछते रहते हैं। हालांकि, पिछले दो दिनों में उन्होंने कई मुद्दों पर ट्वीट किए। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वह मुद्दा बन गए हैं। उनका गुस्सा चर्चा का विषय बन गया है। शनिवार को वेंकटेश ने एक्स (पहले ट्विटर) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लेकर एक पोस्ट किया था, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया था। बाद में उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया और फैंस द्वारा सवाल पूछे जाने पर सफाई भी दी थी। हालांकि, उनका यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। अब वह फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को लेकर तहसीन पूनावाला से भिड़ गए हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर वेंकटेश को इतना गुस्सा क्यों आता है....
Trending Videos
क्या है पूरा मामला?
छह सितंबर को बीसीसीआई की तारीफ की
छह सितंबर को बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि पांच अक्तूबर से भारत में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए चार लाख टिकट और निकाले जाएंगे। इस पर वेंकटेश ने तारीफ की थी और लिखा था- खुश हूं कि ऐसा हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा फैंस को टिकट मिलेगा और वह एक यादगार समय बिता सकेंगे।
आठ सितंबर एशियन क्रिकेट काउंसिल पर भड़के
हालांकि, इसके दो दिन बाद ही वेंकटेश का जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल पर गुस्सा फूट पड़ा था। दरअसल, आठ सितंबर यानी शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप सुपर-फोर मैच के प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किया गया था। एशिया कप में चार टीमें और छह मैच होने हैं, लेकिन सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया।
इस पर वेंकटेश को गुस्सा आ गया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अगर यह सच है तो यह पूरी तरह से बेशर्मी है। आयोजकों ने टूर्नामेंट का मजाक उड़ाया है और बाकी दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है। न्याय के नाम पर यह केवल तभी उचित होगा जब इसे पहले दिन ही रद्द कर दिया जाए। भगवान करे कि दूसरे दिन और अधिक बारिश हो और ये दुर्भावनापूर्ण योजनाएं सफल नहीं हो पाएं।
छह सितंबर को बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि पांच अक्तूबर से भारत में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए चार लाख टिकट और निकाले जाएंगे। इस पर वेंकटेश ने तारीफ की थी और लिखा था- खुश हूं कि ऐसा हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा फैंस को टिकट मिलेगा और वह एक यादगार समय बिता सकेंगे।
आठ सितंबर एशियन क्रिकेट काउंसिल पर भड़के
हालांकि, इसके दो दिन बाद ही वेंकटेश का जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल पर गुस्सा फूट पड़ा था। दरअसल, आठ सितंबर यानी शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप सुपर-फोर मैच के प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किया गया था। एशिया कप में चार टीमें और छह मैच होने हैं, लेकिन सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया।
इस पर वेंकटेश को गुस्सा आ गया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अगर यह सच है तो यह पूरी तरह से बेशर्मी है। आयोजकों ने टूर्नामेंट का मजाक उड़ाया है और बाकी दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है। न्याय के नाम पर यह केवल तभी उचित होगा जब इसे पहले दिन ही रद्द कर दिया जाए। भगवान करे कि दूसरे दिन और अधिक बारिश हो और ये दुर्भावनापूर्ण योजनाएं सफल नहीं हो पाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीसीबी और एसएलसी पर उठाए सवाल?
वेंकटेश यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के ट्वीट तक पर सवाल उठा दिया। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट और श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट कर बताया था कि रिजर्व डे रखने का फैसला एसीसी के सभी मेंबर देशों ने मिलकर लिया। इस पर वेंकटेश ने लिखा- इस अनुचित मांग को मानने का दबाव किस बात का था? फिर उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को लिखा- जब आपको अपने ही मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं मिल रहा तो इस अनुचित मांग पर सहमत होने का दबाव किस बात का था? यह सुनिश्चित करने के लिए इतनी उदारता क्यों कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच बर्बाद न हो जाए, भले ही इससे आपकी अपनी टीम को क्वालिफाई करने का मौका ही क्यों न गंवाना पड़े। क्या आप कृपया ऐसा करने का सही इरादा और कारण बता सकते हैं?
वेंकटेश यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के ट्वीट तक पर सवाल उठा दिया। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट और श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट कर बताया था कि रिजर्व डे रखने का फैसला एसीसी के सभी मेंबर देशों ने मिलकर लिया। इस पर वेंकटेश ने लिखा- इस अनुचित मांग को मानने का दबाव किस बात का था? फिर उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को लिखा- जब आपको अपने ही मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं मिल रहा तो इस अनुचित मांग पर सहमत होने का दबाव किस बात का था? यह सुनिश्चित करने के लिए इतनी उदारता क्यों कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच बर्बाद न हो जाए, भले ही इससे आपकी अपनी टीम को क्वालिफाई करने का मौका ही क्यों न गंवाना पड़े। क्या आप कृपया ऐसा करने का सही इरादा और कारण बता सकते हैं?
टिकटों की बिक्री को लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा
इसके बाद वेंकटेश ने टिकट की बिक्री को लेकर घोटालों का आरोप भी लगाया। उन्होंने एक्स पर बीसीसीआई के टिकट को लेकर एक पोस्ट को रीट्वीट कर टिकट बिक्री की प्रक्रिया पर सवाल उठाया। दरअसल, भारत में 2011 के बाद पहली बार वनडे विश्व कप का आयोजन हो रहा है। इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। बीसीसीआई ने टिकट की खरीद को लेकर शुक्रवार को एक पोस्ट किया था और बताया था कि विश्व कप के सभी मैचों के लिए टिकटों का जनरल सेल शुक्रवार रात आठ बजे से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने फैंस के लिए लिंक भी शेयर किया था।
वेंकटेश ने इसके बाद लिखा- यह सही नहीं है। या तो टिकट पार्टनर टिकट और ट्रैफिक को संभालने में अक्षम हैं या यह टिकट जारी करने के नाम पर एक और धोखा है। आशा है कि टिकट कैसे बेचे जाते हैं और किसे और किस प्लेटफॉर्म पर बेचे जाते हैं, इसकी उचित ऑडिट और पहचान होगी। सबसे बड़े स्टेकहोल्डर्स, फैंस को झूठे आश्वासनों के सहारे नहीं ले जाया जा सकता।
इसके बाद वेंकटेश ने टिकट की बिक्री को लेकर घोटालों का आरोप भी लगाया। उन्होंने एक्स पर बीसीसीआई के टिकट को लेकर एक पोस्ट को रीट्वीट कर टिकट बिक्री की प्रक्रिया पर सवाल उठाया। दरअसल, भारत में 2011 के बाद पहली बार वनडे विश्व कप का आयोजन हो रहा है। इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। बीसीसीआई ने टिकट की खरीद को लेकर शुक्रवार को एक पोस्ट किया था और बताया था कि विश्व कप के सभी मैचों के लिए टिकटों का जनरल सेल शुक्रवार रात आठ बजे से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने फैंस के लिए लिंक भी शेयर किया था।
वेंकटेश ने इसके बाद लिखा- यह सही नहीं है। या तो टिकट पार्टनर टिकट और ट्रैफिक को संभालने में अक्षम हैं या यह टिकट जारी करने के नाम पर एक और धोखा है। आशा है कि टिकट कैसे बेचे जाते हैं और किसे और किस प्लेटफॉर्म पर बेचे जाते हैं, इसकी उचित ऑडिट और पहचान होगी। सबसे बड़े स्टेकहोल्डर्स, फैंस को झूठे आश्वासनों के सहारे नहीं ले जाया जा सकता।
विश्व कप को लेकर हो रही परेशानियों पर ट्वीट
इसके बाद वेंकटेश ने विश्व कप को लेकर हो रही परेशानियों पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- इस बात पर कोई बहस या संदेह नहीं है कि हमने विश्व कप को लेकर मिली खुशी बिगाड़ ली है। सबसे पहले कार्यक्रम में अनुचित देरी और यदि यह पर्याप्त नहीं था, तो पांच मैचों के शेड्यूल में बाधा डालना। यदि यह पर्याप्त नहीं था, तो पूरी तरह से गैर-पारदर्शी और अकुशल टिकट प्रणाली केवल कालाबाजारियों को प्रोत्साहित कर रही थी। विश्व कप की मेजबानी करना गर्व का क्षण है और फैंस के लिए यह एक अच्छा समय होना चाहिए था, लेकिन फैंस के लिए ये कठिनाइयां अनियोजित नहीं लगतीं। अब समय आ गया है कि हम जागें और इस अक्षमता को सिर्फ इसलिए आदर्श न बनाएं क्योंकि आसपास के "हां कहने वाले" बोलना नहीं चाहते हैं। यह राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का मामला है।
इसके बाद वेंकटेश ने विश्व कप को लेकर हो रही परेशानियों पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- इस बात पर कोई बहस या संदेह नहीं है कि हमने विश्व कप को लेकर मिली खुशी बिगाड़ ली है। सबसे पहले कार्यक्रम में अनुचित देरी और यदि यह पर्याप्त नहीं था, तो पांच मैचों के शेड्यूल में बाधा डालना। यदि यह पर्याप्त नहीं था, तो पूरी तरह से गैर-पारदर्शी और अकुशल टिकट प्रणाली केवल कालाबाजारियों को प्रोत्साहित कर रही थी। विश्व कप की मेजबानी करना गर्व का क्षण है और फैंस के लिए यह एक अच्छा समय होना चाहिए था, लेकिन फैंस के लिए ये कठिनाइयां अनियोजित नहीं लगतीं। अब समय आ गया है कि हम जागें और इस अक्षमता को सिर्फ इसलिए आदर्श न बनाएं क्योंकि आसपास के "हां कहने वाले" बोलना नहीं चाहते हैं। यह राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का मामला है।
फैंस को लेकर वेंकटेश ने बीसीसीआई से की यह मांग
वेंकटेश ने लिखा- हमारे पास एक अच्छी टीम है और विश्व कप के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन हमें स्टेडियम के अंदर टीम का समर्थन करने के लिए सच्चे फैंस की जरूरत है और उनका अनुभव अब तक की तुलना में कहीं अधिक सहज और आसान होना चाहिए। इसके लिए बीसीसीआई को बहुत कुछ करने की जरूरत है। अब तक उन्होंने जो किया है उससे बेहतर। यह समग्र रूप से देश का प्रतिबिंब है और एक राष्ट्र के रूप में हमें किसी भी कीमत पर निराश नहीं होना चाहिए। इसके बाद वेंकटेश ने एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़ा था। उन्होंने इसे डिलीट कर दिया और प्रशंसक द्वारा कारण पूछे जाने पर सफाई भी दी।
वेंकटेश ने लिखा- हमारे पास एक अच्छी टीम है और विश्व कप के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन हमें स्टेडियम के अंदर टीम का समर्थन करने के लिए सच्चे फैंस की जरूरत है और उनका अनुभव अब तक की तुलना में कहीं अधिक सहज और आसान होना चाहिए। इसके लिए बीसीसीआई को बहुत कुछ करने की जरूरत है। अब तक उन्होंने जो किया है उससे बेहतर। यह समग्र रूप से देश का प्रतिबिंब है और एक राष्ट्र के रूप में हमें किसी भी कीमत पर निराश नहीं होना चाहिए। इसके बाद वेंकटेश ने एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़ा था। उन्होंने इसे डिलीट कर दिया और प्रशंसक द्वारा कारण पूछे जाने पर सफाई भी दी।
बीसीसीआई को लेकर विवादित टिप्पणी, फिर डिलीट किया
वेंकटेश ने नौ सितंबर को एक्स पर लिखा था, ''एक भ्रष्ट अहंकारी व्यक्ति एक ऐसे संगठन की कड़ी मेहनत को छीन लेता है जो आमतौर पर भ्रष्ट नहीं है और पूरे नेतृत्व पर भ्रष्टाचार की मुहर लगाता है। ना केवल छोटे स्तर पर बल्कि बड़े स्तर पर भी।'' वेंकटेश के इस पोस्ट को बीसीसीआई से जोड़ा जाने लगा। उन्होंने हाल ही में विश्व कप की टिकट बिक्री को लेकर सवाल उठाए थे और बीसीसीआई से सबकुछ ठीक करने की मांग की थी। वेंकटेश ने कुछ देर बाद इस पोस्ट को एक्स पर से डिलीट कर दिया। हालांकि, तब तक उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था। एक्स पर एक प्रशंसक ने उनसे पोस्ट को डिलीट करने के पीछे का कारण पूछा तो उन्होंने कारण बताया।
वेंकटेश ने लिखा, ''वह एक सामान्य ट्वीट था जहां मैंने इस बारे में बात की थी कि कैसे एक व्यक्ति जो भ्रष्ट है, वह अपने संगठन के कई अच्छे काम को बर्बाद कर सकता है और इसका व्यापक स्तर पर और साथ ही किसी भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निहितार्थ हो सकता है। चूंकि मैंने अन्य ट्वीट्स में टिकटों को लेकर बीसीसीआई की अक्षमता के बारे में भी बोल रहा था, इससे भ्रम पैदा हुआ और यह गलत संदर्भ में चला गया। इसलिए मैंने इसे हटा दिया गया। नहीं तो नाम लेकर खुलकर बोलने में रामभक्त किसी को छोड़ते नहीं, जय श्री राम।''
वेंकटेश ने नौ सितंबर को एक्स पर लिखा था, ''एक भ्रष्ट अहंकारी व्यक्ति एक ऐसे संगठन की कड़ी मेहनत को छीन लेता है जो आमतौर पर भ्रष्ट नहीं है और पूरे नेतृत्व पर भ्रष्टाचार की मुहर लगाता है। ना केवल छोटे स्तर पर बल्कि बड़े स्तर पर भी।'' वेंकटेश के इस पोस्ट को बीसीसीआई से जोड़ा जाने लगा। उन्होंने हाल ही में विश्व कप की टिकट बिक्री को लेकर सवाल उठाए थे और बीसीसीआई से सबकुछ ठीक करने की मांग की थी। वेंकटेश ने कुछ देर बाद इस पोस्ट को एक्स पर से डिलीट कर दिया। हालांकि, तब तक उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था। एक्स पर एक प्रशंसक ने उनसे पोस्ट को डिलीट करने के पीछे का कारण पूछा तो उन्होंने कारण बताया।
वेंकटेश ने लिखा, ''वह एक सामान्य ट्वीट था जहां मैंने इस बारे में बात की थी कि कैसे एक व्यक्ति जो भ्रष्ट है, वह अपने संगठन के कई अच्छे काम को बर्बाद कर सकता है और इसका व्यापक स्तर पर और साथ ही किसी भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निहितार्थ हो सकता है। चूंकि मैंने अन्य ट्वीट्स में टिकटों को लेकर बीसीसीआई की अक्षमता के बारे में भी बोल रहा था, इससे भ्रम पैदा हुआ और यह गलत संदर्भ में चला गया। इसलिए मैंने इसे हटा दिया गया। नहीं तो नाम लेकर खुलकर बोलने में रामभक्त किसी को छोड़ते नहीं, जय श्री राम।''
जुबैर से भिड़े वेंकटेश प्रसाद
वेंकटेश के ट्वीट डिलीट करने का स्क्रीन शॉट ऑल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने शेयर किया था। जुबैर ने शनिवार को एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- भाजपा सांसद के आने और उनके बयान का इंतजार कर रहे हैं कि वह बताएंगे कि यह वीडियो गुमराह करने वाला है? इस पर वेंकटेश ने जवाब देते हुए जुबैर पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- एक सिलसिलेवार नफरत फैलाने वाले का यह कहना है, जिसने अपने एजेंडे के लिए कई लोगों की जान खतरे में डाल दी है। आप तथ्यों की जांच करने वाले का भेष धारण कर रहे हैं, यह शांति की बात करने वाले आतंकवादियों की तरह है। अब पोस्ट करें कि आपको जीवित रहने के लिए पैसे की जरूरत है और अपनी वेबसाइट के लिए दान मांगें, लोगों को बेवकूफ बनाकर गुजारा करने में कोई शर्म नहीं है।
वेंकटेश के ट्वीट डिलीट करने का स्क्रीन शॉट ऑल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने शेयर किया था। जुबैर ने शनिवार को एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- भाजपा सांसद के आने और उनके बयान का इंतजार कर रहे हैं कि वह बताएंगे कि यह वीडियो गुमराह करने वाला है? इस पर वेंकटेश ने जवाब देते हुए जुबैर पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- एक सिलसिलेवार नफरत फैलाने वाले का यह कहना है, जिसने अपने एजेंडे के लिए कई लोगों की जान खतरे में डाल दी है। आप तथ्यों की जांच करने वाले का भेष धारण कर रहे हैं, यह शांति की बात करने वाले आतंकवादियों की तरह है। अब पोस्ट करें कि आपको जीवित रहने के लिए पैसे की जरूरत है और अपनी वेबसाइट के लिए दान मांगें, लोगों को बेवकूफ बनाकर गुजारा करने में कोई शर्म नहीं है।
वेंकटेश की बातों पर भड़के तहसीन पूनावाला
वेंकटेश के इस ट्वीट पर पोलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला भड़क गए। उन्होंने वेंकटेश रविवार को एक्स पर वेंकटेश प्रसाद को टैग करते हुए लिखा- प्रिय वेंकटेश प्रसाद, आप हममें से प्रत्येक के लिए एक नायक हैं। ब्रह्मांड ने आपको काफी टैलेंट दिया है! कृपया कृतज्ञता में रहें, दूसरों के प्रति नकारात्मक न हों, जैसा कि आप जुबैर के प्रति रहे हैं और आपके पास जो कुछ भी है उसका जश्न मनाएं! आप सत्ता की स्थिति में हैं। इसे लक्ष्य न बनाएं, यह इसके लायक नहीं है।
वेंकटेश के इस ट्वीट पर पोलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला भड़क गए। उन्होंने वेंकटेश रविवार को एक्स पर वेंकटेश प्रसाद को टैग करते हुए लिखा- प्रिय वेंकटेश प्रसाद, आप हममें से प्रत्येक के लिए एक नायक हैं। ब्रह्मांड ने आपको काफी टैलेंट दिया है! कृपया कृतज्ञता में रहें, दूसरों के प्रति नकारात्मक न हों, जैसा कि आप जुबैर के प्रति रहे हैं और आपके पास जो कुछ भी है उसका जश्न मनाएं! आप सत्ता की स्थिति में हैं। इसे लक्ष्य न बनाएं, यह इसके लायक नहीं है।
वेंकटेश ने तहसीन को दिया जवाब
इस पर वेंकटेश ने रविवार को जवाब देते हुए लिखा- प्रिय तहसीन, भगवान ने मुझे बहुतायत दी है और आपको भी दिया है। कृपया उस संदर्भ पर गौर करें जिसके तहत इस स्वयं-घोषित तथ्य-जांचकर्ता ने इतना बड़ा बयान दे दिया। तथ्य-जांच के नाम पर अपने एजेंडे के कारण पहले ही कई लोगों की जान खतरे में डाल चुके हैं। उन्होंने अभी तक कोई सबक नहीं सीखा है और अनजाने में शायद आप उन्हें अपना एजेंडा आगे बढ़ाने में सक्षम बना रहे हैं। आप उस पार्टी के साथ भी अपनी असहमति के बारे में मुखर रहे हैं जिसका आप हिस्सा हैं और इसके लिए साहस की आवश्यकता होती है और इस पहलू के लिए मैं आपका सम्मान करता हूं। मैं विश्व कप के टिकटों के साथ-साथ कार्यक्रम में अनुचित देरी को लेकर बीसीसीआई की आलोचना को लेकर मुखर रहा हूं। अब मुझे इस व्यक्ति जैसे एजेंडा तस्करों का एक उदाहरण दिखाइए जो अपने भुगतानकर्ताओं के खिलाफ बोल रहा है। उनकी गैरजिम्मेदारी और शरारत ने लोगों की जान खतरे में डाल दी है और इसके लिए उन्हें बुलाया जाना जरूरी है।
इस पर वेंकटेश ने रविवार को जवाब देते हुए लिखा- प्रिय तहसीन, भगवान ने मुझे बहुतायत दी है और आपको भी दिया है। कृपया उस संदर्भ पर गौर करें जिसके तहत इस स्वयं-घोषित तथ्य-जांचकर्ता ने इतना बड़ा बयान दे दिया। तथ्य-जांच के नाम पर अपने एजेंडे के कारण पहले ही कई लोगों की जान खतरे में डाल चुके हैं। उन्होंने अभी तक कोई सबक नहीं सीखा है और अनजाने में शायद आप उन्हें अपना एजेंडा आगे बढ़ाने में सक्षम बना रहे हैं। आप उस पार्टी के साथ भी अपनी असहमति के बारे में मुखर रहे हैं जिसका आप हिस्सा हैं और इसके लिए साहस की आवश्यकता होती है और इस पहलू के लिए मैं आपका सम्मान करता हूं। मैं विश्व कप के टिकटों के साथ-साथ कार्यक्रम में अनुचित देरी को लेकर बीसीसीआई की आलोचना को लेकर मुखर रहा हूं। अब मुझे इस व्यक्ति जैसे एजेंडा तस्करों का एक उदाहरण दिखाइए जो अपने भुगतानकर्ताओं के खिलाफ बोल रहा है। उनकी गैरजिम्मेदारी और शरारत ने लोगों की जान खतरे में डाल दी है और इसके लिए उन्हें बुलाया जाना जरूरी है।
नुपुर को लेकर वेंकटेश का तहसीन पर तंज
इसके बाद तहसीन ने एक और ट्वीट किया और नुपुर शर्मा को लेकर पूछे गए फैन के एक सवाल पर लिखा- भाई अगर कोई एक व्यक्ति था जो सार्वजनिक और निजी तौर पर नुपुर शर्मा के लिए खड़ा था तो वह मैं था! नूपुर से पता करो, मैं उसके बारे में भी पता करता रहता हूं। इसलिए कृपया शांत रहें! आपका रविवार मंगलमय हो। मैं जुर्वन के साथ खेलने जा रहा हूं और फिर नाश्ता करूंगा! इस ट्वीट को वेंकटेश ने उठाया और रीट्वीट करते हुए लिखा- तहसीन, इसके बावजूद आपको लगता है कि वह आदमी नीच और दुर्भावनापूर्ण इरादे से एजेंडा बेचने वाला नहीं है। क्या ऐसे आदमी को बुरा नहीं बुलाना चाहिए। चाहे कोई भी राजनीतिक दल हो, तथ्य जांचने वालों के लिए मानक इतने निचले नहीं होने चाहिए कि उसके जैसे शरारती व्यक्ति को लगातार मूर्ख बनाने की अनुमति दी जाए।
इसके बाद तहसीन ने एक और ट्वीट किया और नुपुर शर्मा को लेकर पूछे गए फैन के एक सवाल पर लिखा- भाई अगर कोई एक व्यक्ति था जो सार्वजनिक और निजी तौर पर नुपुर शर्मा के लिए खड़ा था तो वह मैं था! नूपुर से पता करो, मैं उसके बारे में भी पता करता रहता हूं। इसलिए कृपया शांत रहें! आपका रविवार मंगलमय हो। मैं जुर्वन के साथ खेलने जा रहा हूं और फिर नाश्ता करूंगा! इस ट्वीट को वेंकटेश ने उठाया और रीट्वीट करते हुए लिखा- तहसीन, इसके बावजूद आपको लगता है कि वह आदमी नीच और दुर्भावनापूर्ण इरादे से एजेंडा बेचने वाला नहीं है। क्या ऐसे आदमी को बुरा नहीं बुलाना चाहिए। चाहे कोई भी राजनीतिक दल हो, तथ्य जांचने वालों के लिए मानक इतने निचले नहीं होने चाहिए कि उसके जैसे शरारती व्यक्ति को लगातार मूर्ख बनाने की अनुमति दी जाए।
वेंकटेश ने आमिर को भेजा था पवेलियन
वेंकटेश को 1996 वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मैच के लिए याद किया जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का वह दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच था। भारत ने उस मैच में 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 287 रन बनाए थे और 39 रन से जीत हासिल की थी। उस मैच में वेंकटेश की गेंदबाजी पर पाकिस्तान के आमिर सोहेल ने चौका लगाया था और फिर उनकी ओर बैट दिखाते हुए कहा था कि फिर वहीं चौका मारूंगा। अगली ही गेंद पर वेंकटेश ने आमिर को क्लीन बोल्ड किया था और पवेलियन लौटने का इशारा किया था। पाकिस्तान की टीम 248 रन ही बना सकी थी। उस मैच में वेंकटेश और अनिल कुंबले ने तीन-तीन विकेट लिए थे।

वेंकटेश का अंतरराष्ट्रीय करियर
वेंकटेश ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 33 टेस्ट और 161 वनडे खेले। टेस्ट में उनके नाम 96 विकेट और वनडे में 196 विकेट हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर छह विकेट है, जबकि वनडे में 27 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह दोनों प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ ही हैं। 33 रन देकर छह विकेट वेंकटेश ने 1999 में भारत-पाकिस्तान चेन्नई टेस्ट में लिए थे। वहीं, 27 रन देकर पांच विकेट वेंकटेश ने 1999 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ झटके थे। तब उन्होंने सईद अनवर, सलीम मलिक, इंजमाम उल हक, अजहर महमूद और वसीम अकरम को आउट किया था। भारत ने यह मैच 47 रन से जीता था। वेंकटेश प्रसाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

वेंकटेश का अंतरराष्ट्रीय करियर
वेंकटेश ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 33 टेस्ट और 161 वनडे खेले। टेस्ट में उनके नाम 96 विकेट और वनडे में 196 विकेट हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर छह विकेट है, जबकि वनडे में 27 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह दोनों प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ ही हैं। 33 रन देकर छह विकेट वेंकटेश ने 1999 में भारत-पाकिस्तान चेन्नई टेस्ट में लिए थे। वहीं, 27 रन देकर पांच विकेट वेंकटेश ने 1999 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ झटके थे। तब उन्होंने सईद अनवर, सलीम मलिक, इंजमाम उल हक, अजहर महमूद और वसीम अकरम को आउट किया था। भारत ने यह मैच 47 रन से जीता था। वेंकटेश प्रसाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।