सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WPL 2026: Jemimah Rodrigues could be given the captaincy of Delhi Capitals know details

WPL 2026: जेमिमा रोड्रिग्स को मिल सकती है दिल्ली कैपिटल्स की कमान, फ्रेंचाइजी ने साझा किया सस्पेंस भरा Video

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 22 Dec 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली कैपिटल्स के सस्पेंस भरे वीडियो के बाद महिला प्रीमियर लीग 2026 में नई कप्तान की अटकलें तेज हो गई हैं, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स सबसे आगे नजर आ रही हैं। फ्रेंचाइजी भारतीय कप्तान चाहती है और जेमिमा का लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें इस भूमिका के लिए मजबूत दावेदार बनाता है।

WPL 2026: Jemimah Rodrigues could be given the captaincy of Delhi Capitals know details
जेमिमा रोड्रिग्स - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स जेमिमा रोड्रिग्स को टीम की कमान सौंप सकती है। सोमवार को फ्रेंचाइजी ने एक सस्पेंस से भरपूर वीडियो साझा किया, जिसमें मंगलवार को होने वाली एक बड़ी घोषणा का संकेत दिया गया है। यह एलान शाम 6 बजे स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर किया जाएगा। वीडियो की शुरुआत एक व्यक्ति से होती है, जो अपने घर से ब्रीफकेस लेकर बाहर निकलता है और उसे अलग रख देता है। इसके बाद एक नकाबपोश शख्स वह ब्रीफकेस उठाकर ऑटो में बैठता है और उसे तीसरे व्यक्ति को सौंप देता है। तीसरा व्यक्ति ब्रीफकेस को एक इमारत में ले जाकर कार की डिक्की में रखता है। वीडियो का अंत 'It’s on the way' (यह रास्ते में है) मैसेज के साथ होता है।
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

जेमिमा को मिल सकती है टीम की कमान
इस वीडियो के सामने आते ही फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए। माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स महिला प्रीमियर लीगके लिए अपनी नई कप्तान की घोषणा करने वाली है। कई फैंस ने जेमिमा रोड्रिग्स को कप्तानी के लिए सबसे मजबूत दावेदार बताया है। 25 वर्षीय जेमिमा रोड्रिग्स ने अब तक न तो भारतीय टीम की कप्तानी की है और न ही डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की। लेकिन मेग लैनिंग के फ्रेंचाइजी छोड़कर यूपी वॉरियर्ज में शामिल होने के बाद जेमिमा इस भूमिका के लिए प्रमुख दावेदार बनकर उभरी हैं।

हाल ही में महिला विश्व कप फाइनल तक दक्षिण अफ्रीका को पहुंचाने वाली एल. वोल्वार्ड्ट भी कप्तानी की दौड़ में थीं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने संकेत दिया है कि टीम किसी भारतीय खिलाड़ी को ही कप्तान बनाना चाहती है। टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, 'हमने मेग को बनाए रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन वोल्वार्ड्ट भी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनमें नेतृत्व क्षमता है। हमारा स्पिन विभाग शालिनी चरणी और स्नेह राणा के साथ काफी मजबूत है। हम साफ तौर पर चाहते हैं कि कप्तान भारतीय हो और इस पर हमने मन बना लिया है।'

जेमिमा का प्रदर्शन
जेमिमा रोड्रिग्स पिछले तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करती रही हैं। उन्होंने 27 मैचों में 507 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 139.66 रहा है। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 69 रन रहा है। दिल्ली कैपिटल्स अपना डब्ल्यूपीएल अभियान 10 जनवरी से शुरू करेगी, जहां उनका सामना हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed