{"_id":"693a90187e8efac6430c6b76","slug":"car-accident-car-collided-with-a-generator-parked-on-the-highway-killing-three-people-haridwar-news-in-hindi-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar : हाईवे पर जेनरेटर से टकराकर पलटी बेकाबू कार, दर्दनाक हादसे में युवा खिलाड़ी सहित तीन लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar : हाईवे पर जेनरेटर से टकराकर पलटी बेकाबू कार, दर्दनाक हादसे में युवा खिलाड़ी सहित तीन लोगों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 11 Dec 2025 08:40 PM IST
सार
हरिद्वार में फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। दुघर्टना में बीस साल के युवा सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
विज्ञापन
हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम चौक के ऊपर बने फ्लाईओवर पर बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मशीन चलाने के लिए रखे जेनरेटर से टकराकर तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में एक वॉलीबाल खिलाड़ी और काम कर रहे दो मजदूरोंं की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक का इलाज चल रहा है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच प्रेमनगर आश्रम चौक के ऊपर फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य चल रहा था। इस बीच देहरादून की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार मशीन चलाने के लिए रखे जेनरेटर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कार पलटते हुए काफी दूर तक घिसटती चली गई। इसमें कार परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार दो युवक और दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने कार चालक व वॉलीबाल खिलाड़ी अर्पित सैनी (20) निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी और मजदूर राजू राय (25) निवासी पश्चिम बंगाल को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...उत्तराखंड: टीपीएस गुजरात, महाराष्ट्र की तर्ज पर बिना बजट बसेंगे नए शहर, टाउन प्लानिंग स्कीम पर कैबिनेट की मुहर
दूसरे मजदूर अनाद सिंह निवासी पश्चिम बंगाल और कार में सवार रहमान निवासी ग्राम अलीपुर बहादराबाद को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। उपचार के दाैरान बृहस्पतिवार की सुबह अनाद सिंह ने भी दम तोड़ दिया, जबकि रहमान का जौलीग्रांट में उपचार चल रहा है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।