{"_id":"693be85f03ba77c9c006f730","slug":"video-cm-dhami-made-important-announcements-at-the-foundation-day-celebration-of-the-provincial-guard-force-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"प्रांतीय रक्षक दल का स्थापना दिवस समारोह में सीएम धामी ने की अहम घोषणाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रांतीय रक्षक दल का स्थापना दिवस समारोह में सीएम धामी ने की अहम घोषणाएं
प्रांतीय रक्षक दल के स्वयं सेवकों के लिए प्रदेश में विशिष्ट प्रशिक्षण संस्थान और खेल मैदान बनेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के निदेशालय में आयोजित दल के स्थापना दिवस समारोह में इसकी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा, अब ड्यूटी के दौरान बीमार स्वयं सेवकों के अस्पताल में भर्ती होने पर उन्हें ड्यूटी पर ही माना जाएगा और अधिकतम छह माह का मानदेय दिया जाएगा। इससे पहले सीएम ने परेड की सलामी ली और दिवंगत पीआरडी स्वयंसेवकों के आश्रितों को सहायता राशि एवं पीआरडी स्वयं सेवकों के बच्चों को छात्रवृत्ति के चेक दिए। उन्होंने कहा, पीआरडी स्वयं सेवक धैर्य, समर्पण और अदम्य इच्छाशक्ति के साथ प्रदेश में सुरक्षा और जनसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। चारधाम यात्रा के दौरान भी जवानों ने धैर्य, संवेदनशीलता और सजगता के साथ लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा कराने में सहयोग किया। राज्य गठन के समय पीआरडी स्वयं सेवकों को मात्र 65 रुपये प्रतिदिन भत्ता मिलता था। अब उसमें 10 गुना वृद्धि करते हुए उसे 650 रुपये प्रतिदिन किया गया है। सांप्रदायिक दंगों में ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को मिलने वाली राशि को एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये किया गया है। पीआरडी जवान की अति- संवेदनशील ड्यूटी में मृत्यु होने पर देय राशि 75 हजार रुपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये की है। सामान्य ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने की दशा में मिलने वाली राशि को भी 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। सीएम ने कहा, सांप्रदायिक दंगों और अति-संवेदनशील ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले स्वयंसेवकों के अंतिम संस्कार के लिए नई नियमावली में अलग से प्रावधान किया है। प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले नुकसान के लिए भी संबंधित अधिकारी की संस्तुति पर अधिकतम 50 हजार रुपये तक की सहायता का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, इस माह 149 पंजीकृत आश्रितों को विभागीय अर्द्ध सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सीएम ने कहा, स्वयं सेवकों के लिए खेल मैदान अस्थल रायपुर में बनेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा, पीआरडी स्वयं सेवक हर स्थिति में प्रदेश की सेवा करते हैं। चुनावों, पर्व त्यौहारों, आपदा से लेकर आम दिनों तक हमेशा आगे रहते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।