{"_id":"693b912a2cb7d58099011640","slug":"video-akali-leader-virsa-singh-valtoha-has-completed-his-religious-punishment-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने पूरी की धार्मिक सजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने पूरी की धार्मिक सजा
अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने वीरवार को अपनी सजा पूरी कर ली। उन्होंने बीते दिनों श्री हरिमंदिर साहिब में जूठे बर्तन मांजने, जोड़ों की सफाई करने और लंगर हाॅल में सेवा करने जैसे कार्य विनम्रता के साथ किए। अकाल तख्त साहिब ने उन्हें धार्मिक परंपराओं से जुड़े मामले में सजा सुनाई थी।
वहीं निरंकार खालसा जत्था (यूके) के भाई हरिंदर सिंह को गुरु मर्यादा के विरुद्ध बयान देने का दोषी पाए जाने के बाद हरिमंदिर साहिब में दो दिन तक बर्तन मांजने और जोड़े साफ करने की सेवा दी गई थी। उन्होंने बीते बुधवार को सेवा संपन्न की।
इसी प्रकार श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने भी अपनी सजा पूरी कर ली है। उन पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफी देने के विवादित फैसले को लेकर कार्रवाई की गई थी। उन्होंने अमृतसर में दो दिन लंगर में सेवा की, बर्तन मांजे और नितनेम तथा आसा की वार का पाठ कर क्षमा याचना की। उन्होंने कड़ा प्रसाद देग में 1100 रुपये भेंट किए और गोलक में राशि जमा कर सेवा पूर्ण की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।