{"_id":"693b055d3936733ea80487b0","slug":"video-ruckus-over-manager-suspends-principal-and-senior-lecturer-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: निलंबित शिक्षिका के वेतन बिल पर नहीं किए हस्ताक्षर, प्रबंधक ने प्रधानाचार्य और वरिष्ठ प्रवक्ता को किया सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: निलंबित शिक्षिका के वेतन बिल पर नहीं किए हस्ताक्षर, प्रबंधक ने प्रधानाचार्य और वरिष्ठ प्रवक्ता को किया सस्पेंड
पांच माह पूर्व निलंबित हुईं सहायक शिक्षिका के वेतन बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने पर प्रधानाचार्य सहित वरिष्ठ प्रवक्ता को प्रबंधक ने निलंबित कर दिया। निलंबन के पूर्व दोनों को न तो कारण बताओ नोटिस दिया गया और न ही कोई आरोप पत्र दिया। प्रधानाचार्य व वरिष्ठ प्रवक्ता के निलंबन को लेकर बच्चों ने विद्यालय परिसर में हंगामा कर दिया और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।
गांव मगोर्रा में जनता विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने प्रधानाचार्य और भूगोल के वरिष्ठ प्रवक्ता को निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि प्राधानाचार्य और प्रवक्ता द्वारा निलंबित शिक्षिका के वेतन बिल पर हस्ताक्षर नहीं किए थे। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार और वरिष्ठ प्रवक्ता गोविंद त्रिपाठी को निलंबित करने से बच्चों में रोष व्याप्त हो गया। बृहस्पतिवार को बच्चों ने विद्यालय परिसर में दोनों की बहाली की मांग करते हुए हगांमा कर दिया और प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि विद्यालय के प्रबंधक द्वारा प्रधानाचार्य और वरिष्ठ प्रवक्ता को निलंबित कर दिया है। दोनों की बहाली को लेकर बच्चों ने हंगामा किया है। बच्चों ने प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।