{"_id":"697e3476dff4a769d4003f15","slug":"businessman-from-mathura-was-defrauded-in-name-of-five-star-hotel-in-goa-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: गोवा के पांच सितारा होटल में ठहराने का झांसा, मथुरा के व्यापारी से ठग लिए 1.88 लाख; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: गोवा के पांच सितारा होटल में ठहराने का झांसा, मथुरा के व्यापारी से ठग लिए 1.88 लाख; जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के कारोबारी को गोवा के पांच सितारा होटल में ठहराने के नाम पर ठगी कर ली गई। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोवा में पिकनिक के दौरान पांच सितारा होटल में कम दामों में ठहराने का झांसा देकर फॉर्च्यून पार्क होलीडे नाम की संस्था के सदस्यों ने व्यापारी से 1.88 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। व्यापारी ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है। कोर्ट के आदेश पर गोविंद नगर पुलिस ने दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाविद्या कॉलोनी के एलआईजी-9 निवासी विवेक बंसल ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि 30 अगस्त को उनके फोन पर कॉल आया। फोनकर्ता ने खुद को फॉर्च्यून पार्क होलीडे संस्था का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उसकी संस्था देशभर में घूमने वाले लोगों के लिए पांच सितारा होटलों में रूम बुक कराती है। इसके बाद विवेक ने प्रतिनिधियों को घर बुला लिया। अगले दिन दिल्ली के विश्वकर्मा कॉलोनी स्थित फॉर्च्यून पार्क होलीडे के प्रतिनिधि ओमकार परमार और विक्रम राठौर व्यापारी के घर पहुंच गए। दोनों ने गोवा के किसी पांच सितारा होटल में ठहरने के लिए कम दामों में रूम बुक कराने का झांसा दिया।
व्यापारी उनकी बातों में आ गए। इसके एवज में दोनों ने व्यापारी से 1.88 लाख रुपये ले लिए और चले गए। दो अक्तूबर को व्यापारी ने रूम बुक कराने के लिए ओमकार को फोन किया तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद दोनों ने फोन बंद कर लिया। परेशान होकर व्यापारी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
Trending Videos
महाविद्या कॉलोनी के एलआईजी-9 निवासी विवेक बंसल ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि 30 अगस्त को उनके फोन पर कॉल आया। फोनकर्ता ने खुद को फॉर्च्यून पार्क होलीडे संस्था का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उसकी संस्था देशभर में घूमने वाले लोगों के लिए पांच सितारा होटलों में रूम बुक कराती है। इसके बाद विवेक ने प्रतिनिधियों को घर बुला लिया। अगले दिन दिल्ली के विश्वकर्मा कॉलोनी स्थित फॉर्च्यून पार्क होलीडे के प्रतिनिधि ओमकार परमार और विक्रम राठौर व्यापारी के घर पहुंच गए। दोनों ने गोवा के किसी पांच सितारा होटल में ठहरने के लिए कम दामों में रूम बुक कराने का झांसा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारी उनकी बातों में आ गए। इसके एवज में दोनों ने व्यापारी से 1.88 लाख रुपये ले लिए और चले गए। दो अक्तूबर को व्यापारी ने रूम बुक कराने के लिए ओमकार को फोन किया तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद दोनों ने फोन बंद कर लिया। परेशान होकर व्यापारी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
