{"_id":"697e2e58810b40f4730114f6","slug":"weapons-factory-has-been-busted-in-mathura-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: यमुना के खादर में चल रही थी हथियारों की फैक्टरी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग; एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: यमुना के खादर में चल रही थी हथियारों की फैक्टरी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग; एक आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:02 PM IST
विज्ञापन
सार
बारिश के बाद यमुना का जलस्तर कम हो जाता है। इसी का लाभ उठाते हुए आरोपी ने खादर में अपना ठिकाना बनाया। शस्त्र बनाना शुरू कर दिए। पुलिस अब आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के नौहझील में यमुना के खादर इलाके में शस्त्र फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। फरीदमपुर खादर में पुलिस ने छापा मारकर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है। फैक्टरी से 6 तमंचे, 16 अधबने तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पुलिस टीम ने खादर में नदी किनारे उपलों के बिटौरों के पीछे बने कमरे में छापा मारा। यहां आरोपी तमंचे बनाने का काम कर रहा था। टीम ने मौके से 6 तैयार तमंचे, 16 अधबने तमंचे, भारी संख्या में नाल और ड्रिल मशीन समेत शस्त्र बनाने के तमाम उपकरण बरामद किए हैं। मौके से आरोपी वीरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही आरोपियों के अन्य राज्यों और जिलों में भी नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।
मेवात से सीखा तमंचा बनाना
एसपी देहात ने बताया कि वीरपाल शातिर अपराधी है। पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस ने बताया कि उसने हरियाणा के मेवात से तमंचे बनाना सीखा था। अपने साथी की मौत के बाद वह यमुना के खादर में सुरक्षित स्थान देखकर रह रहा था। यहीं पर आरोपी ने हथियार बनाने का काम शुरू किया। पुलिस ने बताया कि बारिश के बाद यमुना का जलस्तर कम हो जाता है। इसी का लाभ उठाते हुए आरोपी ने खादर में अपना ठिकाना बनाया। पुलिस प्रशासन अब आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
साढ़े चार माह पहले भी पकड़ी थी शस्त्र फैक्टरी
नौहझील क्षेत्र का यमुना खादर इलाका अंतरराज्यीय हथियार तस्करों और हथियार बनाने वालों का ठिकाना बनाता जा रहा है। बीते साल 13 सितंबर को जब पूरा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में था, तब दिल्ली पुलिस ने अनर्दा गढ़ी गांव में तीन किलोमीटर तक पानी में चलकर एक फैक्टरी का पर्दाफाश किया था। उस दौरान पुलिस ने 14 देसी पिस्टल, एक मस्कट गन और करीब 350 पिस्टल बनाने का माल बरामद किया था। बार-बार हो रही इन कार्रवाईयों ने खादर क्षेत्र में चल रहे हथियारों के काले कारोबार की गहरी जड़ों को उजागर कर दिया है।
Trending Videos
एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पुलिस टीम ने खादर में नदी किनारे उपलों के बिटौरों के पीछे बने कमरे में छापा मारा। यहां आरोपी तमंचे बनाने का काम कर रहा था। टीम ने मौके से 6 तैयार तमंचे, 16 अधबने तमंचे, भारी संख्या में नाल और ड्रिल मशीन समेत शस्त्र बनाने के तमाम उपकरण बरामद किए हैं। मौके से आरोपी वीरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही आरोपियों के अन्य राज्यों और जिलों में भी नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेवात से सीखा तमंचा बनाना
एसपी देहात ने बताया कि वीरपाल शातिर अपराधी है। पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस ने बताया कि उसने हरियाणा के मेवात से तमंचे बनाना सीखा था। अपने साथी की मौत के बाद वह यमुना के खादर में सुरक्षित स्थान देखकर रह रहा था। यहीं पर आरोपी ने हथियार बनाने का काम शुरू किया। पुलिस ने बताया कि बारिश के बाद यमुना का जलस्तर कम हो जाता है। इसी का लाभ उठाते हुए आरोपी ने खादर में अपना ठिकाना बनाया। पुलिस प्रशासन अब आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
साढ़े चार माह पहले भी पकड़ी थी शस्त्र फैक्टरी
नौहझील क्षेत्र का यमुना खादर इलाका अंतरराज्यीय हथियार तस्करों और हथियार बनाने वालों का ठिकाना बनाता जा रहा है। बीते साल 13 सितंबर को जब पूरा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में था, तब दिल्ली पुलिस ने अनर्दा गढ़ी गांव में तीन किलोमीटर तक पानी में चलकर एक फैक्टरी का पर्दाफाश किया था। उस दौरान पुलिस ने 14 देसी पिस्टल, एक मस्कट गन और करीब 350 पिस्टल बनाने का माल बरामद किया था। बार-बार हो रही इन कार्रवाईयों ने खादर क्षेत्र में चल रहे हथियारों के काले कारोबार की गहरी जड़ों को उजागर कर दिया है।
