{"_id":"693aff980e8b36896f00a321","slug":"video-he-scout-guide-team-that-shone-at-national-jamboree-was-honored-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रीय जंबूरी में चमक बिखेरने वाली स्काउट-गाइड टीम सम्मानित, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राष्ट्रीय जंबूरी में चमक बिखेरने वाली स्काउट-गाइड टीम सम्मानित, VIDEO
लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में विंध्याचल मंडल की ओर से सोनभद्र की टीम ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। जनपद को गाइड संवर्ग की ओर से उत्तर प्रदेश का स्टेट गेट बनाने का दायित्व मिला, जिसे प्रतिभागियों ने अपने कौशल और मेहनत से ए ग्रेड दिलाया। बृहस्पतिवार को आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह और विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने प्रतिभागी स्काउट-गाइड, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन और समस्त पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए जिले के विद्यालयों में भी स्काउट-गाइड की उत्कृष्ट टीम तैयार करने का आह्वान किया। इस जंबूरी में जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में 37 स्काउट, 28 गाइड, 17 स्काउट मास्टर और 6 गाइड कैप्टन सहित कुल 82 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आदिवासी इंटर कॉलेज सिलथम, पार्वती बालिका इंटर कॉलेज जयमोहरा, आदर्श इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज, श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर, सोनांचल इंटर कॉलेज घोरावल, राजकीय हाईस्कूल दिघुल, डीएवी पब्लिक स्कूल ओबरा, सनबीम स्कूल राॅबर्ट्सगंज सहित कई विद्यालयों ने सहभागिता की। सम्मान समारोह में संतोष कुमार सिंह, जिला सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल कयूम अहमद, सत्यनारायण कनौजिया, रमाकांत कुशवाहा (राष्ट्रपति पुरस्कृत), अर्चना सिंह, स्नेहा सिंह, शुभम कुमार सोनी आदि मौजूद रहे। समारोह के अंत में जिला मुख्यायुक्त डॉ. प्रबोध कुमार सिंह ने सभी पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों का आभार जताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।