Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Udaipur News: The protest by the terminated teachers at St. Gregorious School continues.
{"_id":"693a9a1fcd1fead60a0625a2","slug":"teachers-continued-their-strike-outside-st-gregorys-school-in-udaipur-for-the-second-day-they-accused-the-school-administration-of-arbitrariness-and-submitted-a-memorandum-to-the-district-collector-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3722884-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: टर्मिनेटेड टीचरों का दूसरे दिन भी धरना जारी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: टर्मिनेटेड टीचरों का दूसरे दिन भी धरना जारी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Thu, 11 Dec 2025 05:06 PM IST
Link Copied
उदयपुर तिलक और कलावा प्रतिबंध विवाद के बाद सेंट ग्रेगोरियस स्कूल में हालात शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्कूल से टर्मिनेट की गईं दो शिक्षिकाएं अनीता कुरियन और संजून वर्गिस दूसरे दिन भी स्कूल गेट के बाहर धरने पर बैठी रहीं। दोनों शिक्षिकाओं ने स्कूल प्रशासन पर मनमानी, पक्षपात और अनुचित तरीके से टर्मिनेशन का आरोप लगाया है। मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
उदयपुर सेंट ग्रेगोरियस स्कूल के बाहर दो टर्मिनेटेड टीचरों का दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर बैठी शिक्षिकाओं ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। टीचरों का कहना है कि उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक स्कूल में सेवा दी, इसके बावजूद बिना उचित कारण बताए उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया। इस धरने पर छात्रों और शिक्षकों की मौजूदगी रही और स्कूल के रवैये पर नाराजगी जताई।
धरने के दौरान बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक भी मौजूद रहे। सभी ने स्कूल प्रबंधन के रुख पर नाराजगी व्यक्त की। शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें लगातार मानसिक रूप से परेशान किया गया। बुधवार देर रात तक स्कूल की ओर से कोई प्रतिनिधि मिलने नहीं आया, जिससे विरोध और तेज हो गया। धरने पर बैठीं शिक्षिकाएं 'प्रिंसिपल हटाओ, पक्षपात बंद करो' जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर बैठी रहीं। उनकी मुख्य मांगें हैं कि टर्मिनेशन की निष्पक्ष जांच हो। स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई कर पद पर पुनर्नियुक्ति की जाए। पहले स्कूल में छात्रों के “तिलक और कलावा प्रतिबंध” को लेकर अभिभावक एवं हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था। उसी विवाद के बीच इन दो शिक्षिकाओं का टर्मिनेशन भी चर्चा में है, जिससे माहौल और गर्माया हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।