{"_id":"693a463cb54c8078e10a2f97","slug":"guitar-wali-bahu-up-s-rockstar-bahu-goes-viral-on-social-media-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guitar Wali Bahu: UP की 'रॉकस्टार बहू', Social Media पर हो गई खूब वायरल!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guitar Wali Bahu: UP की 'रॉकस्टार बहू', Social Media पर हो गई खूब वायरल!
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Thu, 11 Dec 2025 09:49 AM IST
Link Copied
वीडियो में नजर आ रही दुल्हन नई-नवेली है और पीले रंग की साड़ी नुमा लहंगे में मुंह दिखाई के लिए कमरे में बैठी है। सिर पर घूंघट, हाथों में चूड़ियां और चारों तरफ रस्म निभाने आई महिलाएं। माहौल पूरी तरह पारंपरिक है। सबको लग रहा था कि यह रस्म हमेशा की तरह शांतिपूर्वक निपट जाएगी। लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि कुछ ही देर में यह दुल्हन ऐसा काम कर देगी, जिसे देखकर सबका मुंह खुला का खुला रह जाएगा।
हुआ ये कि रस्म के बीच दुल्हन ने अचानक पास रखा काला गिटार उठाया। शुरुआत में कमरे में हल्की-सी हलचल हुई। हर कोई थोड़ा हैरान हुआ कि आखिर घूंघट में बैठी दुल्हन गिटार क्यों उठा रही है। कुछ महिलाएं आगे खिसककर बैठ गईं, कुछ ने एक-दूसरे की तरफ देखा कि अब कुछ अलग होने वाला है। तभी वहां पूरी तरह से सन्नाटा छा गया, क्योंकि सब देखना चाहते थे कि दुल्हन अब क्या करने वाली है।
जैसे ही दुल्हन ने गिटार की स्ट्रिंग्स छेड़ी, कमरा एक पल के लिए थम-सा गया। महिलाएं उसके हाथों की हर हरकत देख रही थीं। धीरे-धीरे सुर निकले और फिर दुल्हन ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ गाना भी शुरू कर दिया। उसकी आवाज इतनी खूबसूरत लगी कि कमरे में बैठे लोग बस चुपचाप उसे देखते रहे। जिसके लिए सब उसे सिर्फ एक नई-नवेली दुल्हन समझ रहे थे, वह असल में एक शानदार परफॉर्मर निकली।
दुल्हन जैसे-जैसे गिटार बजाती गई, कमरे में मौजूद महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान और हैरानी दोनों दिखने लगे। किसी ने नहीं सोचा था कि ये पारंपरिक अंदाज में बैठी बहू अचानक माहौल को पूरी तरह बदल देगी। वीडियो में महिलाएं एकटक दुल्हन को देखती रह जाती हैं और कोई भी बीच में कुछ कहने की हिम्मत नहीं करता। किसी ने लिखा कि बहू तो रॉकस्टार निकली तो किसी ने मजाक में कहा कि "अब मोहल्ले की आंटियां पूरे मोहल्ले में चर्चा करेंगी।" एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि मुंह दिखाई पर दुल्हन ने पलक झपकते ही पूरे माहौल की हवा ही बदल दी।
आपको बता दें, वायरल वीडियो में नजर आ रहीं दुल्हन मूलरूप से इटावा की रहने वाली तान्या सिंह है। वह सहारनपुर के मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका कॉलेज में संगीत की प्रोफेसर हैं। उन्होंने तीन साल पहले ही यहां ज्वाइन किया है।
तान्या की वरिष्ठ साथी प्रोफेसर रीता बोरा ने बताया कि तान्या की हाल ही में दिल्ली में शादी हुई है। वह अभी तक छुट्टी से वापस नहीं लौटी हैं। प्रोफेसर तान्या संगीत की अच्छी ज्ञाता हैं और समय-समय पर अपनी छात्राओं के सामने मंच पर प्रस्तुति देती रही हैं। हालांकि वीडियो वायरल के बारे में साथी प्रोफेसर ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
उनके इस अंदाज को उनके ससुराल वाले तो पसंद कर रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर भी गिटार वाली बहू पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं। लोगों का कहना है कि आधुनिक बहुएं न केवल अपने काम हॉबी को तवज्जो देती हैं बल्कि वे अपनी संस्कृति को भी बखूबी आगे लेकर चल रही हैं। वहीं तान्या सिंह ने एक वीडियो में प्रशंसकों को धन्यवाद भी किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।