{"_id":"693bc80a1437f7c43304fba9","slug":"codeine-cough-syrup-case-ed-raids-vibhor-rana-s-premises-in-saharanpur-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोडिन युक्त कफ सिरप प्रकरण: सहारनपुर तक पहुंची जांच, विभोर राणा के ठिकानों पर ईडी का छापा, दस्तावेज खंगाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोडिन युक्त कफ सिरप प्रकरण: सहारनपुर तक पहुंची जांच, विभोर राणा के ठिकानों पर ईडी का छापा, दस्तावेज खंगाले
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:15 PM IST
सार
शुक्रवार को ईडी ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में शास्त्री नगर में विशाल सिंह व विभोर राणा के ठिकानों पर छापा मारा। ईडी टीम फर्म खोलने के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
विज्ञापन
कोडिन युक्त कफ सिरप प्रकरण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फेंसेडिल और कोडिन युक्त कफ सिरप मामले की जांच सहारनपुर तक पहुंच गई। शुक्रवार को ईडी की टीम ने विभोर राणा और उसके भाई विशाल सिंह के ठिकानों पर छापा मारा। ईडी अधिकारी दस्तावेज की जांच पड़ताल में जुटी है।
Trending Videos
गुरुवार को सहारनपुर निवासी अभिषेक सिंह और उसके भाई शुभम शर्मा लखनऊ में एसटीएफ ने गिरफ्तार किए थे। दोनों के कब्जे से दो मोबाइल और फर्जी फर्मों से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। अभिषेक व शुभम नई दिल्ली में एबॉट कंपनी के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर हैं। लंबे समय से सहारनपुर निवासी विशाल व विभोर राणा के कफ सिरप की तस्कर सिडिंकेट से जुड़े हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को ईडी ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में शास्त्री नगर में विशाल सिंह व विभोर राणा के ठिकानों पर छापा मारा। ईडी टीम फर्म खोलने के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। घर के बाहर फोर्स तैनात है। एक-एक दस्तावेजों को बारीकी से चेक किया जा रहा है। सुबह से कार्रवाई जारी है।