{"_id":"693b1a33a3f3160b9107d62f","slug":"284-couples-three-thousand-gharati-and-barati-biometric-will-become-witness-today-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-164784-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: 284 जोड़े, तीन हजार घराती और बराती, बॉयोमीट्रिक आज बनेगा साक्षी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: 284 जोड़े, तीन हजार घराती और बराती, बॉयोमीट्रिक आज बनेगा साक्षी
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। जनता रोड स्थित महाराज सिंह डिग्री कॉलेज का मैदान शुक्रवार को एक नए और भव्य मिलन का साक्षी बनेगा। मैदान पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 284 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे। शादी का गवाह बॉयोमीट्रिक बनेगा। इस दौरान घराती और बराती मिलाकर करीब तीन हजार लोगों के आने का अनुमान है।
जिला समाज कल्याण विभाग को योजना के तहत 517 सामूहिक विवाह का लक्ष्य मिला है। इसके तहत विभाग ने दो तिथियों रखी है। पहला आयोजन 12 दिसंबर को कराया जाएगा। शुक्रवार को होने वाले आयोजन में 203 हिंदू जोड़े और 81 मुस्लिम जोड़ों की शादी होगी।
दूसरा आयोजन 15 दिसंबर को होगा। शादी से पहले विवाहित जोड़ों को अपना बायोमीट्रिक सत्यापन कराना होगा। बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए गेट भी बनाए गए हैं, साथ ही सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे।
आयोजन से पहले बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल, सीडीओ सुमित राजेश महाजन और जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Trending Videos
जिला समाज कल्याण विभाग को योजना के तहत 517 सामूहिक विवाह का लक्ष्य मिला है। इसके तहत विभाग ने दो तिथियों रखी है। पहला आयोजन 12 दिसंबर को कराया जाएगा। शुक्रवार को होने वाले आयोजन में 203 हिंदू जोड़े और 81 मुस्लिम जोड़ों की शादी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा आयोजन 15 दिसंबर को होगा। शादी से पहले विवाहित जोड़ों को अपना बायोमीट्रिक सत्यापन कराना होगा। बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए गेट भी बनाए गए हैं, साथ ही सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे।
आयोजन से पहले बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल, सीडीओ सुमित राजेश महाजन और जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।