गुना जिले के आरोन क्षेत्र में यूरिया खाद की भारी किल्लत को लेकर किसानों का गुस्सा सड़कों पर नजर आया। खाद न मिलने से परेशान बड़ी संख्या में किसान तहसीलदार के आवास पर पहुंच गए। जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि वे बीते दो-तीन दिनों से लगातार खाद के लिए सहकारी समितियों व वितरण केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें टोकन तक नसीब नहीं हुआ।
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि फसलों में खाद डालने का यह सबसे उचित समय है, लेकिन समय पर यूरिया उपलब्ध न होने से उनकी मेहनत और उत्पादन दोनों पर संकट खड़ा हो गया है। किसानों का आरोप है कि वितरण व्यवस्था पूरी तरह से अव्यवस्थित है, जिसके चलते जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जबकि कुछ लोगों को आसानी से टोकन मिल रहे हैं।
किसानों ने यह भी कहा कि प्रशासन ने ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था शुरू करने की बात तो कही है, लेकिन जमीनी स्तर पर यह व्यवस्था भी पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो रही है। नेटवर्क की समस्या, तकनीकी दिक्कतों और जानकारी के अभाव में कई किसान ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।
तहसीलदार निवास के बाहर प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि तुरंत पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए और टोकन व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाए। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मामले को बढ़ता देख प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर उन्हें जल्द खाद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन,मध्यप्रदेश रिकॉर्ड तोड़ ठंड की चपेट में, पारा 3 डिग्री तक गिरा
अधिकारियों ने कहा कि जिले में खाद की सप्लाई लगातार आ रही है और आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होगा। साथ ही किसानों से अपील की गई कि वे प्रशासन द्वारा जारी ऑनलाइन टोकन व्यवस्था का सही तरीके से उपयोग करें। फिलहाल प्रशासन के आश्वासन के बाद किसान शांत जरूर हुए हैं, लेकिन समस्या के स्थायी समाधान को लेकर अब भी किसानों में असंतोष बना हुआ है