पन्ना टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कलेक्टर उषा परमार सहित प्रशासनिक अमला जंगल के बीच बाघों से आमने-सामना हो गया, जिसका वीडियो सोशल मिफ़िया अपर वायरल हो रहा है। जहां कोर जोन में जंगल सफारी के दौरान प्रशासनिक टीम की जिप्सी अचानक दो बाघों के बीच फँस गई।
वीडियो में साफ देखा आज सकता है कि जिप्सी के आगे और पीछे दोनों तरफ बाघ खड़े हैं, और इसी वाहन में कलेक्टर उषा परमार, जिला पंचायत के सीईओ, एसडीएम पन्ना और तहसीलदार सहित पूरा प्रशासनिक अमला बैठा हुआ है।
बताते चलें कि कुछ देर तक तो टीम ने बिना हिले-डुले उसी स्थान पर खड़े होकर स्थिति सामान्य होने का इंतजार करती रही और जब स्थिति सामान्य हुई तो आगे बढ़े।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की, मार्च 2027 तक लक्ष्य पूरा करने का लक्ष्य
डर और रोमांच के इस अनोखे पल को टीम के सदस्यों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह वाकया जितना अद्भुत, रोमांचकारी था उतना ही ख़तरनाक भी रहा क्यों कि डर के मारे सभी का बुरा हाल था। हालांकि, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लोग इसके अपने तरीके से मजे ले रहे हैं।