{"_id":"693a54ccba97e16f3b0fdcd1","slug":"video-scholars-from-nine-countries-and-14-states-will-deliberate-on-the-greatness-of-shri-ram-katha-in-kashi-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"नौ देशों व 14 राज्यों के विद्वान काशी में करेंगे श्रीरामकथा के महात्म्य पर मंथन, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नौ देशों व 14 राज्यों के विद्वान काशी में करेंगे श्रीरामकथा के महात्म्य पर मंथन, VIDEO
तारक सेवा संस्था, अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या तथा वृंदावन शोध संस्थान की ओर से काशी में अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। ''भारतीय अस्मिता की संजीवनी श्रीरामकथा'' विषय पर 13 दिसंबर को स्वस्तिक सिटी सेंटर रथयात्रा में नौ देशों और 14 राज्यों के विद्वानों का व्याख्यान होगा। इस दौरान दो विद्वानों का सम्मान होगा।
तारक सेवा संस्था के सचिव श्रीपति दीक्षित ने बुधवार को पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि 13 को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक दो सत्र में संगोष्ठी होगी। उद्घाटन सत्र मुख्य अतिथि प्रदेश के प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र, दयालु करेंगे। अध्यक्षता प्रो. बल्देव भाई शर्मा (पूर्व कुलपति, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ एवं पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय करेंगे।
श्रीपति दीक्षित ने बताया कि अंतिम सत्र ऑनलाइन होगा। मुख्य अतिथि अखिलेश मिश्र (भारत के राजदूत, आयरलैंड) होंगे। इसके अलावा अमेरिका, म्यांमार, चीन, लंदन, श्रीलंका, नेपाल, मलेशिया आदि देशों से भी वक्ता जुडेंगे। श्रीपति दीक्षित ने बताया कि दो सम्मान तन्मय साधक सम्मान तथा दूसरा आचार्य पं.राजपति दीक्षित स्मृति सम्मान दिया जाएगा। बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए श्रीरामकथा से भारतीय अस्मिता, संस्कृति और जीवन मूल्यों का पुन: परिचय कराना है। तुलसी, वाल्मिकि और अन्य रामकथाओं में भारतीय समाज, धर्म और नीति के स्वरुप को समझना है। बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से विशिष्ट, अतिविशिष्ट अतिथि काशी आ रहे है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।