मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में गोरमा नदी के पास महावीरन पब्लिक स्कूल का ओवरलोडेड तेज रफ्तार स्कूल ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में क्षमता से कई गुना अधिक 35 बच्चे सवार थे, जिनमें से 10 बच्चे घायल हुए। सभी घायलों को हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से दो बच्चों को गंभीर हालत में रीवा रेफर किया गया।
घटना के बाद परिजनों ने घंटों तक चक्काजाम किया। पुलिस की समझाइश पर जाम खोला गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक नशे में था, वाहन में बच्चों के साथ अंडे की खेप भी लदी थी, और स्कूल प्रबंधक घटना स्थल पर नहीं पहुंचे।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की, मार्च 2027 तक लक्ष्य पूरा करने का लक्ष्य
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बच्चों को बोलेरो से अस्पताल पहुंचाया। 02 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद भी स्कूल प्रबंधक मौके पर नहीं पहुंचे वहीं परिजनों ने शिक्षण संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।