सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   fraud principal, doing job on 2 government posts in sirsa

OMG! एक साथ दो-दो सरकारी नौकरियां कर रहा था प्रिंसिपल

चेतन सिंह/अमर उजाला, सिरसा Updated Fri, 21 Aug 2015 08:15 AM IST
विज्ञापन
fraud principal, doing job on 2 government posts in sirsa
विज्ञापन

बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल दूसरे कॉलेज में लेक्चरर की नौकरी करता पकड़ा गया है। चौधरी देवीलाल प्रशासन ने बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल को डी-बार कर दिया है। अब यह प्रिंसिपल सीडीएलयू के अंडर किसी कॉलेज में दोबारा नौकरी नहीं कर सकता। सीडीएलयू प्रशासन ने प्रिंसिपल के खिलाफ एनसीटी और यूजीसी को भी कार्रवाई के लिए लिख दिया है।

Trending Videos


इसके अलावा इस प्रिंसिपल से छह महीने तक लिया पूरा मेहताना भी वसूला जाएगा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से संबंधित बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल किसी अन्य सरकारी कॉलेज में लेक्चरर की नौकरी कर रहा था। करीब छह महीने से प्रिंसिपल दूसरे कॉलेज में लेक्चरर की नौकरी कर रहा था। किसी तरह इस बात की भनक सीडीएलयू प्रशासन को लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


आनन-फानन में एक टीम बनाकर दोनों कॉलेजों में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल दूसरे कॉलेज में भी उपस्थित पाया गया। जिसके आधार पर मामले का पता लगाया गया कि बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल अन्य बीएड कॉलेज में कैसे मौजूद रहा। इस बात की जानकारी सीडीएलयू ने दूसरे बीएड कॉलेज से जुटाई। तफ्तीश में सीडीएलयू को पता चला कि बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल अपनी नौकरी के साथ-साथ दूसरे बीएड कॉलेज में भी लेक्चरर की नौकरी कर रहा था।

छुट्टी लेकर पढ़ाता था दूसरे कॉलेज में
सीडीएलयू प्रशासन का कहना है कि बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल एक साथ दो नौकरी करने पर कहीं पकड़ा न जाए इसलिए बड़ी चालाकी के साथ छुट्टी लेकर ही दूसरे कॉलेज में पढ़ाने जाता था। यह खेल करीब छह महीने तक बिना किसी जानकारी के चलते रहा।

निरीक्षण के दौरान सामने आया सच

fraud principal, doing job on 2 government posts in sirsa

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की ओर से समय-समय कॉलेजों का निरीक्षण किया जाता है। बकायदा इसके लिए टीम बनाई हुई है। इसी के तहत सीडीएलयू के अंडर आने वाले बीएड कॉलेजों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दो कॉलेजों में एक जैसी पहचान वाला व्यक्ति निरीक्षण के दौरान दोनों कॉलेजों में मौजूद पाया गया।

जब सीडीएलयू ने इसकी तफ्तीश की तो पता चला कि बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल ही अन्य कॉलेज में भी अपनी सेवाएं दे रहा है और बदले में पूरी तन्ख्वाह ले रहा है। इसी आधार पर मौके पर पढ़ाते हुए प्रिंसिपल को पकड़ा और उसे डी- बार कर दिया गया।

एक साथ दो जगह नौकरी करने पर बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल को डीबार कर दिया गया है। प्रिंसिपल के खिलाफ एनसीटी और यूजीसी को लिख दिया गया है। अब यह प्रिंसिपल सीडीएलयू या इसके अंडर आने वाले किसी संस्थान में नौकरी नहीं कर सकता।
- प्रो. एसके गहलावत, डीन ऑफ कॉलेजेज, सीडीएलयू

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed