{"_id":"632f2a6d7227371f4572e5a4","slug":"gangotri-yatra-banned-for-two-days-chardham-yatra-uttarakhand-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"Heavy Rain In Uttarakhand: प्रशासन ने लगाई गंगोत्री यात्रा पर दो दिन तक रोक, हाईवे पर गिर रहा मलबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Heavy Rain In Uttarakhand: प्रशासन ने लगाई गंगोत्री यात्रा पर दो दिन तक रोक, हाईवे पर गिर रहा मलबा
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तरकाशी
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 24 Sep 2022 09:35 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रशासन ने शनिवार से अगले दो दिनों तक गंगोत्री यात्रा पर रोक लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि शनिवार से पहले जो लोग उत्तरकाशी से यात्रा के लिए निकल चुके हैं उन्हें रोका नहीं जाएगा लेकिन जो लोग शनिवार सुबह उत्तरकाशी पहुंचे हैं। उन्हें यहीं रोक दिया जाएगा।

गंगोत्री यात्रा
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बारिश को देखते हुए प्रशासन ने गंगोत्री धाम की यात्रा दो दिन के लिए रोक दी है। बीते कुछ दिनों से गंगोत्री हाईवे पर हेल्गू गाड़ के समीप लगातार भूस्खलन से हाईवे बाधित हो रहा है। प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों को उत्तरकाशी से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
जनपद में रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे हेल्गू गाड़ के समीप बीते बुधवार शाम को बंद हो गया था। यहां पहाड़ी से बोल्डर व मलबा लगातार गिर रहा था। दो दिन बाद शुक्रवार सुबह हाईवे को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया था लेकिन शनिवार सुबह फिर बोल्डर व मलबा गिरने से उक्त स्थान पर हाईवे बंद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश को देखते हुए अगले दो दिन तक उत्तरकाशी जनपद में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने शनिवार से अगले दो दिनों तक गंगोत्री यात्रा पर रोक लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि शनिवार से पहले जो लोग उत्तरकाशी से यात्रा के लिए निकल चुके हैं उन्हें रोका नहीं जाएगा लेकिन जो लोग शनिवार सुबह उत्तरकाशी पहुंचे हैं। उन्हें यहीं रोक दिया जाएगा। शनिवार से दो दिनों तक गंगोत्री यात्रा पूर्ण रूप से स्थगित रहेगी। प्रशासन का कहना है कि निर्णय बीआरओ व संबंधित क्षेत्र के एसडीएम की संस्तुति पर लिया गया है।
ये भी पढ़ें...Ankita Murder Case: गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी के शीशे तोड़े, आरोपी पुलकित आर्य की फैक्टरी में लगाई आग
हेल्गू गाड़ के समीप हाईवे संवेदनशील बना हुआ है। अगले दो दिनों तक उत्तरकाशी के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए दो दिनों तक गंगोत्री यात्रा स्थगित की गई है। उक्त निर्णय बीआरओ व संबंधित एसडीएम की संस्तुति पर लिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता है। - अर्पण यदुवंशी, एसपी, उत्तरकाशी।
कमेंट
कमेंट X