सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   ICSE ISC Class 10th 12th Result 2023 Uttarakhand Topper and All Updates

ICSE, ISC Result 2023: 10वीं में दून के आदि ने पाई AI दूसरी रैंक, 12वीं में तीस्ता-नंदिनी बनीं उत्तराखंड टॉपर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 14 May 2023 04:32 PM IST
विज्ञापन
सार

ICSE ISC Class 10th 12th Result 2023 Update: उत्तराखंड में 10वीं में एक छात्र ने ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। वहीं, 12वीं की स्टेट मेरिट लिस्ट में देहरादून के छह छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। 

ICSE ISC Class 10th 12th Result 2023 Uttarakhand Topper and All Updates
आईसीएसई आईएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद खुशी जाहिर करती छात्राएं - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से आज रविवार को दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। हालांकि अभी बोर्ड की ओर से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। 

Trending Videos

10वीं में एक छात्र ने बनाई मेरिट में जगह

उत्तराखंड में 10वीं में एक छात्र ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र आदि गुप्ता ने 99.6% अंकों के साथ ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की। वहीं, आदि उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

12वीं की स्टेट मेरिट लिस्ट में छह छात्र

12वीं की स्टेट मेरिट लिस्ट में देहरादून के छह छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इसमें दो छात्राओं ने उत्तराखंड में पहला, दो छात्राओं ने दूसरा व दो छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

  • तीस्ता द्विवेदी (वेल्हम गर्ल्स स्कूल)  99% अंकों के साथ उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं। 
  • नंदिनी जालान  (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 99% अंकों के साथ उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं। 
  • हिमांशी गुप्ता  (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 98.75% अंकों के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहीं। 
  • समृद्धि सेठी  (ब्राइटलैंड्स स्कूल)  98.75% अंकों के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहीं। 
  • हर्षवर्धन सैनी  (समरवैली स्कूल) 98.5% अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरे स्थान पर रहे।
  • वैभव बर्थवाल (ब्राइटलैंड्स स्कूल) 98.5% अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरे स्थान पर रहे।

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

cisce.org और results.cisce.org

छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर

12 मई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। इसके दो दिन बाद यानी आज 14 मई को आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट जारी किया गया। दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ छात्रों ने ऑनलाइन अपना रिजल्ट देखा और कुछ ही देर में जश्न मनाने स्कूल पहुंच गए। 

सीएम ने उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी जीवन के हर पथ पर सफलता प्राप्त करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं, वे निराश न हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर, दोनों प्रदान करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed