{"_id":"6821b66cbedb0eeff100421a","slug":"ten-patients-are-getting-admitted-to-ayushman-every-day-just-for-checkup-dehradun-news-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: सिर्फ जांच के लिए आयुष्मान में भर्ती हो रहे प्रतिदिन दस मरीज, एसएचए से अब लौटाई जा रही फाइलें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: सिर्फ जांच के लिए आयुष्मान में भर्ती हो रहे प्रतिदिन दस मरीज, एसएचए से अब लौटाई जा रही फाइलें
अंकित यादव, संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 12 May 2025 03:02 PM IST
विज्ञापन
सार
दून अस्पताल की आयुष्मान की करीब 4400 फाइलों को लौटा दिया गया। इसमें करोड़ों रुपये का भुगतान भी रोका गया था।

दून अस्पताल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
दून अस्पताल में हर रोज करीब 10 मरीज ऐसे भर्ती हो रहे जो आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सिर्फ एमआरआई और सीटी स्कैन की जांच कराना चाहते हैं। क्लेम के लिए इन मरीजों की फाइल जब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (एसएचए) के पास भेजी जाती है तो वहां से इन फाइलों को लौटाया जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
एसएचए की ओर से कुछ महीने पूर्व दून अस्पताल की आयुष्मान की करीब 4400 फाइलों को लौटा दिया गया था। इसमें करोड़ों रुपये का भुगतान भी रोका गया था। एसएचए की ओर से इन फाइलों में गड़बड़ी की बात कही गई थी। इसके बाद अलग-अलग समय पर एसएचए ने आयुष्मान के प्रावधानों को और अधिक कड़ा किया। जहां पूर्व में दून अस्पताल में एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी जांचें बिना भर्ती हुए आयुष्मान में हो जाती थीं, उनमें मरीज को भर्ती करना अनिवार्य किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे जिन मरीजों को एमआरआई और सीटी स्कैन की जांच करानी होती थी, उनकी भर्ती फाइल बनाकर अनुमोदन के लिए एसएचए के पास भेजी जाती थी। इसके तुरंत बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाता था, लेकिन अब एसएचए की ओर से इस तरह की सभी फाइलों को सिरे से रद्द किया जा रहा है।
ये भी पढे़ं...Uttarkashi: गंगोत्री-यमुनोत्री दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में दिखा ऐसा उत्साह, बारिश में भी कम नहीं हुई आस्था
जानकारी के मुताबिक अस्पताल में हर रोज आयुष्मान कार्ड से सिर्फ एमआरआई और सीटी स्कैन की जांच कराने के लिए ही करीब 10 मरीज भर्ती होते हैं। इन मरीजों का रोग संबंधी ब्योरा तैयार कर इसकी फाइल अनुमोदन के लिए जब एसएचए के पोर्टल पर अपलोड की जाती है, तो एसएचए अपने स्तर पर सत्यापित कर इन फाइलों को वापस भेज देता है।
कमेंट
कमेंट X