{"_id":"692699a7af0c15bb800c5f17","slug":"uttarakhand-cabinet-meeting-decisions-chaired-by-cm-dhami-10-proposals-came-read-all-updates-in-hindi-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: कैबिनेट बैठक... दस प्रस्ताव आए, दून में नियो मेट्रो पर सहमति, महिला कर्मकारों को लेकर भी फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: कैबिनेट बैठक... दस प्रस्ताव आए, दून में नियो मेट्रो पर सहमति, महिला कर्मकारों को लेकर भी फैसला
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:53 AM IST
सार
कैबिनेट बैठक में आज कई अहम फैसले हुए। देहरादून में नियो मेट्रो पर कैबिनेट की सहमति बनी। वहीं आवास व शहरी विकास मंत्रालय ने कुछ परामर्श दिए हैं।
विज्ञापन
cm dhami
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीएम धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में दस प्रस्ताव आए। पर्यावरण संरक्षण का लेखा जोखा सदन पटल पर रखने पर सहमति बनी। अभियोजन विभाग में नए पदों के गठन को मंजूरी दी गई। इसके अलावा अतिरिक्त 46 सहायक अभियोजन अधिकारी के पद सृजित किए जाने पर निर्णय लिया गया।
Trending Videos
कैबिनेट बैठक में ऊर्जा विभाग का 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा। रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक महिला कर्मकारों को काम करने की आजादी है। उनकी लिखित सहमति के बाद सुरक्षा देनी होगी। यह श्रम विभाग का मामला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Uttarakhand: मतदाता सूची में नाम जोड़ना या हटाना तो तत्काल भरें फॉर्म, विभाग दे रहा नया वोट बनवाने का मौका
दुकान और आस्थापन अध्यादेश के तहत इसकी तीन धाराओं में संशोधन होगा। इससे छोटे प्रतिष्ठानों पर असर नहीं पड़ेगा। बड़े प्रतिष्ठानों को नियम लागू करने होंगे। शिक्षा विभाग में उदयराज इंटर कॉलेज काशीपुर व अन्य मामले में पुनः परीक्षण का फैसला लिया गया। चयन प्रोन्नत वेतनमान मामले में अतिरिक्त वेतन वृद्धि मामले में परीक्षण। देहरादून में नियो मेट्रो पर कैबिनेट की सहमति बनी।वहीं आवास व शहरी विकास मंत्रालय ने कुछ परामर्श दिए हैं। उनको समाहित करने पर सहमति दी गई।