उत्तराखंड आपदा: मृतकों की संख्या 80 पहुंची, व्यास घाटी से 40 और लोगों को सुरक्षित निकाला, जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम
Uttarakhand Disaster: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर यहां पहुंची पांच सदस्यीय टीम ने पिथौरागढ़ जिले में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।

विस्तार
प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई आपदा में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को उत्तरकाशी में पांच और लोगों के शव मिलने की खबर है। जबकि दो लापता है। हालांकि सरकारी आंकड़ों में मृतकों की संख्या 72 बताई गई है।

शनिवार को धारचूला के व्यास घाटी के गुंजी से 40 लोगों को रेस्क्यू कर पिथौरागढ़ लाया गया। इसमें हल्द्वानी निवासी एक ही परिवार के नौ लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा हेलिकॉप्टर से एक मृतक का शव जिला मुख्यालय के नैनीसैनी तक लाया गया। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को भी आपदा पीड़ितों के आंसू पोंछे और कहा कि सरकार आपदा से सबक सीखेगी जिससे भविष्य में प्रबंधन के ढांचे को बेहतर किया जा सके।
उत्तराखंड आपदा: पीड़ितों से मिलने चंपावत पहुंचे सीएम धामी, अधिकारियों को दिए युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश
मौसम बना बाधक, बादल और हल्की बारिश के कारण लौटे हेलीकॉप्टर
खराब मौसम के कारण शनिवार को भी सुंदरढूंगा में बचाव और खोजबीन अभियान सफल नहीं हो पाया। हताहत और लापता लोगों की खोजबीन के लिए कपकोट के केदारेश्वर मैदान से हेलिकॉप्टर ने दो बार सुंदरढूंगा ग्लेशियर के लिए उड़ान भरी। घटनास्थल के समीप हल्की बारिश और धुंध के कारण अभियान सुचारू नहीं हो पाया।
ये है हालात
जिला- मृतक- घायल- लापता
नैनीताल 35 05 --
अल्मोड़ा 06 02 --
बागेश्वर 01 -- --
चमोली 01 04 02
पौड़ी 03 02 --
उत्तरकाशी 10 04 02
चंपावत 11 04 --
यूएस नगर 02 03 --
पिथौरागढ़ 03 02 --
(आंकड़े राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार)
-------------
जिला भवन हानि
नैनीताल 74
अल्मोड़ा 40
बागेश्वर --
चमोली 15
पौड़ी --
उत्तरकाशी --
चंपावत 02
यूएस नगर 93
पिथौरागढ़ --
(आंकड़े राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार)
केंद्रीय टीम ने लिया आपदा से क्षति का जायजा
भारी बारिश से आई आपदा में सड़क, कृषि, औद्यानिकी समेत अन्य नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार का अंतर मंत्रालयी दल दो दिवसीय भ्रमण पर जिले में पहुंच चुका है। टीम ने विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम ने चार धाम प्रोजेक्ट के तहत पिथौरागढ़ से घाट तक बनी बारहमासी सड़क समेत पीएमजीएसवाई के तहत बनी सड़कों और जिले के विभिन्न क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान पांच सदस्यीय दल ने डीएम, एसपी, सीडीओ और सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के पास जीआईसी से सुकौली-चमाली सड़क मार्ग और पिथौरागढ़-घाट बारहमासी सड़क का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।
टीम ने डीएम और सड़क निर्माण विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से हुई क्षति की जानकारी ली। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने भारत सरकार से आई टीम के सदस्यों को जिले में हुए नुकसान की विभागवार जानकारी दी। टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़ का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान की जानकारी भी ली। निरीक्षण टीम में वरिष्ठतम अधिकारी भारत सरकार संजीव जिंदल, सचिव आपदा उत्तराखंड शासन एसए मुरुगेशन, एनएच के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह खैरा, वरिष्ठ अधिकारी पूजा, एसबी तिवारी, एसपी लोकेश्वर सिंह, डीएफओ डॉ. विनय कुमार भार्गव, सीडीओ अनुराधा पाल, एडीएम फिंचा राम चौहान, एसडीएम अभय प्रताप आदि मौजूद रहे।
पिथौरागढ़ जिले में दैवी आपदा से हुई कुल क्षति का आकलन
विभागीय परिसंपत्तियां क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियां क्षति की अनुमानित लागत
सड़कें/मोटर मार्ग 157 7119.08
सिंचाई 99 1793.22
राजकीय/विद्यालय भवन 92 547.86
नगर पालिका -- 500.00
जिला पंचायत राज 179 241.01
पेयजल लाइन 111 225.50
विद्युत लाइन 49 32.88
उद्यान 30 30.00
केएमवीएन 07 29.00
निजी भवन 20 18.00
मत्स्य तालाब 09 06.64
लघु डाल 01 10.00
नोट ... क्षति की अनुमानित लागत लाख रुपये में है।