उत्तराखंड चुनाव 2022: चार को देहरादून के बाद 24 को कुमाऊं में होगी पीएम मोदी की रैली
Uttarakhand Election 2022: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि 24 दिसंबर को पीएम की रैली रुद्रपुर या हल्द्वानी में से किसी एक स्थान पर होगी।

विस्तार
राजधानी देहरादून में चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही अब 24 दिसंबर को पीएम मोदी की रैली कुमाऊं में भी आयोजित की जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि 24 दिसंबर को पीएम की रैली रुद्रपुर या हल्द्वानी में से किसी एक स्थान पर होगी।

उत्तराखंड चुनाव 2022: चार दिसंबर को पीएम मोदी के देहरादून दौरे के बाद राहुल गांधी भी भरेंगे हुंकार
पीएम की रैली का व्यक्तिगत निमंत्रण देंगे
कौशिक ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में होने वाली रैली के निमंत्रण पत्र लोगों के घरों तक भेजे जाएंगे। ये निमंत्रण पार्टी के कार्यकर्ता स्वयं देने जाएंगे।
कोविड गाइडलाइन का रखेंगे ख्याल
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए रैली में एहतियात बरतने के सवाल पर कौशिक ने कहा कि प्रदेश में शत प्रतिशत पहली डोज लगाई जा चुकी है और दूसरी डोज पर भी तेजी से अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रैली के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
पीएम की रैली के लिए भी आरटीपीसीआर जांच के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर और साथ में रहने वाले नेताओं और सुरक्षाकिर्मियों की भी आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा बाहर से आने वाले सभी कोरोना संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जाएगी। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की लैब में जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू की जा चुकी है। इससे पहले सैंपल जांच के लिए नई दिल्ली भेजने पड़ते थे।
पीएम मोदी उत्तराखंड को देंगे 30 हजार करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली में उत्तराखंड को 30 हजार करोड़ की सौगात देंगे। सोमवार को रैली स्थल परेड ग्राउंड का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पीएम मोदी की रैली को लेकर संगठन स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, कार्यकर्ता लगे हुए हैं। जिलेवार, मंडलवार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। सभी कार्यकर्ता और आम जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 26 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और चार हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
मोदी की रैली के बाद प्रत्याशी चयन के अभियान में जुटेगी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून रैली के बाद भाजपा प्रत्याशी चयन के अभियान में जुट जाएगी। इसके लिए प्रत्येक पांच से छह विधानसभा सीटों पर पर्यवेक्षक टीमें बनाकर उन्हें क्षेत्रों में भेज दिया जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह बात कही। कौशिक ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेताओं की जनसभाओं व अन्य कार्यक्रमों के साथ पार्टी जिताऊ प्रत्याशी की खोज का अभियान शुरू करेगी।
कौशिक के मुताबिक, चार दिसंबर को प्रधानमंत्री की जनसभा के बाद एक हफ्ते के भीतर पर्यवेक्षक टीमें तय कर दी जाएंगी। वरिष्ठ नेताओं की हर टीम को पांच से छह विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जाएगा। क्षेत्रों में जाकर टीम के सदस्य पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से बातचीत कर नामों की सूची तैयार करेंगे और प्रदेश संगठन को सौंपेंगे।
प्रदेश संगठन ये सभी नाम केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजेगा। कौशिक के मुताबिक, जिस सीट से जितने भी नाम क्षेत्र से आएंगे, उन सभी नामों को केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा। ये पूरी प्रक्रिया 10 दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी का नाम संसदीय बोर्ड की तय करेगा।