{"_id":"68fb17e5141a89b04f057117","slug":"uttarakhand-establishment-25-years-programs-in-different-districts-from-1st-to-9th-november-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: राज्य स्थापना के 25 वर्ष: रजत जयंती पर एक से नौ नवंबर तक अलग-अलग जिलों में होंगे कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: राज्य स्थापना के 25 वर्ष: रजत जयंती पर एक से नौ नवंबर तक अलग-अलग जिलों में होंगे कार्यक्रम
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 24 Oct 2025 12:21 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि रजत जयंती के अवसर पर उत्तराखंड राज्य की पिछले 25 साल की उपलब्धियों के साथ ही अगले 25 वर्षों का रोडमैप भी प्रदर्शित किया जाए।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेशभर में रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा। एक से नौ नवंबर तक अलग-अलग जिलों में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होंगे। बृहस्पतिवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कार्यक्रमों की रूपरेखा व तैयारियों के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।
Trending Videos
मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन के साथ ही सड़कों, हवाई कनेक्टिविटी में उपलब्धियां हासिल की है। प्रदर्शनी में पिछले 25 साल की उपलब्धियों के साथ ही अगले 25 वर्षों का रोडमैप भी प्रदर्शित किया जाए। जिला व राज्यस्तरीय कार्यक्रमों को सभी विभाग आपसी सामंजस्य के साथ आयोजित करें। एक से नौ नवंबर तक प्रत्येक दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Dehradun: युवक ने खुद को लगाया जहर का इंजेक्शन, सुसाइड नोट में लिखा...पासवर्ड, माफी और पिता के नाम भावुक संदेश
कार्यक्रमों में श्रमिकों, किसानों, पूर्व सैनिकों और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एल. फैनाई, आर. मीनाक्षी सुंदरम, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव नितेश कुमार झा, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनय शंकर पांडेय, दीपेंद्र कुमार चौधरी, डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडेय, विनोद कुमार सुमन, युगल किशोर पंत, धीराज सिंह गर्ब्याल मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X