{"_id":"65f80474b75bb837a801e0a8","slug":"uttarakhand-lok-sabha-election-2024-garhwal-seat-congress-candidate-ganesh-godiyal-road-show-in-narayanbagh-2024-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: नारायणबगड़ पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल, किया रोड शो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: नारायणबगड़ पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल, किया रोड शो
संवाद न्यूज एजेंसी, नारायणबगड़ (चमोली)
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 18 Mar 2024 02:45 PM IST
सार
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परखाल तिराहे पर गाजे बाजे के साथ गोदियाल का स्वागत किया। इसके बाद रोड शो निकाला गया।
विज्ञापन
गणेश गोदियाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल आज सोमवार को नारायणबगड़ पहुुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां रोड शो किया। उन्होंने जनता से संपर्क कर समर्थन देने की अपील की। इस दौरान मुख्य बाजार में उनके समर्थन में आयोजित की गई जनसभा में गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आम आदमी मंहगाई, बेरोजगारी जैसी तमाम समस्याओं से जूझ रहा है।
Trending Videos
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: दो सीट पर कांग्रेस आज कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा, पार्टी में हलचल
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर पहाड़ के युवाओं के सेना में जाने के सपने को चकनाचूर किया है। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परखाल तिराहे पर गाजे बाजे के साथ गोदियाल का स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता बिजेन्द्र रावत, राकेश चमोली, देवराज रावत, संदीप पटवाल,गिरीश कण्डवाल,पूर्व प्रमुख अंशी नेगी, खेमराम कोठियाल, लक्ष्मण लाल टम्टा, प्रेम सती, धीरेंद्र रौतेला, दिनेश सती समेत बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र रावत ने किया।