{"_id":"6923121ecbf972f66008e54b","slug":"the-shaurya-mahotsav-begins-with-the-tunes-of-the-army-band-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-119431-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: सेना के बैंड की धुनों के साथ शौर्य महोत्सव का आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: सेना के बैंड की धुनों के साथ शौर्य महोत्सव का आगाज
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 23 Nov 2025 07:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
वीसी दरवान सिंह नेगी के स्मारक स्थल तक निकाली गई कलशयात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी
नारायणबगड़। देश के पहले विक्टोरिया क्रॉस विजेता नायक दरवान सिंह नेगी की स्मृति में उनके पैतृक गांव कफारतीर-खैतोलीखाल में शौर्य महोत्सव का आगाज हुआ। सेना के बैंड की धुनों के साथ मेले का आगाज हुआ। शौर्य महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व महिलाओं ने सेना के बैंड की धुनों के बीच वीसी दरवान सिंह नेगी के स्मारक स्थल तक कलशयात्रा निकाली। वीसी दरवान सिंह नेगी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। महोत्सव में जीआईसी रैंस-चोपता के छात्र-छात्राओं तथा महिला मंगल दल तुनेड़ा, चोपता व बैथरा की महिलाओं ने कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
रविवार को शौर्य महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक भूपालराम टम्टा ने किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सबको गौरवान्वित करने वाला है। भारत माता के वीर सपूत नायक दरवान सिंह नेगी ने प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटिश भारतीय सेना की ओर से लड़ते हुए अदम्य साहस, वीरता व पराक्रम का जो परिचय दिया था उससे प्रभावित होकर किंग जार्ज प्रथम ने स्वयं युद्ध के मैदान में पहुंचकर नायक दरवान सिंह नेगी को ब्रिटेन का सर्वोच्च सम्मान विक्टोरिया क्रॉस प्रदान किया था। कहा कि उनकी वीरता और पराक्रम का शौर्य आज भी हमारे सेना के जवानों में जोश भरता है। इस अवसर पर विधायक टम्टा ने वीसी दरबान सिंह नेगी के स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए दो लाख की धनराशि देने की भी घोषणा की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला, पूर्व प्रमुख यशपाल नेगी, भुवन नौटियाल, कर्नल डीएस वर्तवाल,जिपंस साक्षी नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख देवेंद्र रावत, कनिष्ठ प्रमुख भूपेंद्र मेहरा, बीईओ अनिनाथ, वार मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
दैणा होया खोली का गणेशा हो...
देवाल। पर्यटन नगरी लोहाजंग में पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन विकास मेले का रंगारंग आगाज हुआ। मेले के पहले दिन कला मंच के कलाकारों, ममंद, शिक्षण संस्थाओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी लोकगीत व लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। मेले के पहले दिन दैणा होया खोली का गणेशा हो...,घुट- घुट बाटुली लगी..., रानीखेत रामढोला घम घाम कन बाजना.... आदि गीतों की प्रस्तुति रही। मेले के शुभारंभ से पहले पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू के स्मारक पर जाकर मेला कमेटी, मुख्य अतिथि और ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
रविवार को पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक डाॅ. जीतराम टम्टा ने किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारे संस्कृति के वाहक होते हैं। आगामी 2026 में श्रीनंदा राजजात में यहां के लोगों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। मेलाध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने बताया कि मेले में कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। इस मौके पर डाॅ. कृपाल भंडारी, विनोद रावत, गोविंद सिंह तोपाल, महेश उनियाल, मनोज भंडारी, कमल गडिया, सुरेंद्र रावत, कै. मेहरवान सिंह, एडवोकेट प्रेम सिंह दानू, संदीप रावत, भुवन बिष्ट, धन सिंह गडिया आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
वीसी दरवान सिंह नेगी के स्मारक स्थल तक निकाली गई कलशयात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी
नारायणबगड़। देश के पहले विक्टोरिया क्रॉस विजेता नायक दरवान सिंह नेगी की स्मृति में उनके पैतृक गांव कफारतीर-खैतोलीखाल में शौर्य महोत्सव का आगाज हुआ। सेना के बैंड की धुनों के साथ मेले का आगाज हुआ। शौर्य महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व महिलाओं ने सेना के बैंड की धुनों के बीच वीसी दरवान सिंह नेगी के स्मारक स्थल तक कलशयात्रा निकाली। वीसी दरवान सिंह नेगी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। महोत्सव में जीआईसी रैंस-चोपता के छात्र-छात्राओं तथा महिला मंगल दल तुनेड़ा, चोपता व बैथरा की महिलाओं ने कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
रविवार को शौर्य महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक भूपालराम टम्टा ने किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सबको गौरवान्वित करने वाला है। भारत माता के वीर सपूत नायक दरवान सिंह नेगी ने प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटिश भारतीय सेना की ओर से लड़ते हुए अदम्य साहस, वीरता व पराक्रम का जो परिचय दिया था उससे प्रभावित होकर किंग जार्ज प्रथम ने स्वयं युद्ध के मैदान में पहुंचकर नायक दरवान सिंह नेगी को ब्रिटेन का सर्वोच्च सम्मान विक्टोरिया क्रॉस प्रदान किया था। कहा कि उनकी वीरता और पराक्रम का शौर्य आज भी हमारे सेना के जवानों में जोश भरता है। इस अवसर पर विधायक टम्टा ने वीसी दरबान सिंह नेगी के स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए दो लाख की धनराशि देने की भी घोषणा की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला, पूर्व प्रमुख यशपाल नेगी, भुवन नौटियाल, कर्नल डीएस वर्तवाल,जिपंस साक्षी नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख देवेंद्र रावत, कनिष्ठ प्रमुख भूपेंद्र मेहरा, बीईओ अनिनाथ, वार मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दैणा होया खोली का गणेशा हो...
देवाल। पर्यटन नगरी लोहाजंग में पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन विकास मेले का रंगारंग आगाज हुआ। मेले के पहले दिन कला मंच के कलाकारों, ममंद, शिक्षण संस्थाओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी लोकगीत व लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। मेले के पहले दिन दैणा होया खोली का गणेशा हो...,घुट- घुट बाटुली लगी..., रानीखेत रामढोला घम घाम कन बाजना.... आदि गीतों की प्रस्तुति रही। मेले के शुभारंभ से पहले पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू के स्मारक पर जाकर मेला कमेटी, मुख्य अतिथि और ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
रविवार को पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक डाॅ. जीतराम टम्टा ने किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारे संस्कृति के वाहक होते हैं। आगामी 2026 में श्रीनंदा राजजात में यहां के लोगों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। मेलाध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने बताया कि मेले में कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। इस मौके पर डाॅ. कृपाल भंडारी, विनोद रावत, गोविंद सिंह तोपाल, महेश उनियाल, मनोज भंडारी, कमल गडिया, सुरेंद्र रावत, कै. मेहरवान सिंह, एडवोकेट प्रेम सिंह दानू, संदीप रावत, भुवन बिष्ट, धन सिंह गडिया आदि मौजूद रहे। संवाद