{"_id":"69230b25753855b1a00f7035","slug":"the-wedding-party-lit-firecrackers-sparks-that-sparked-a-forest-fire-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-115867-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"लापरवाही : बरातियों के जश्न से जल गया जंगल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लापरवाही : बरातियों के जश्न से जल गया जंगल
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 23 Nov 2025 07:06 PM IST
विज्ञापन
गोपेश्वर के समीप ब्रह्मसैंण में पटाखे की चिंगारी से जंगल में भड़की आग। संवाद
विज्ञापन
फोटो
बरातियों ने जलाए पटाखे, चिंगारी से जंगल में भड़की आग
गोपेश्वर के पास ब्रह्मसैंण क्षेत्र में धधकी आग से जंगल का बड़ा हिस्सा जला
वन विभाग और फायर ब्रिगेड के कर्मी पहुंचे लेकिन बुझ नहीं सकी आग
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। रविवार को एक बरात घिंघराण रोड से ब्रह्मसैंण जा रही थी। तभी बरातियों ने खुशी में पटाखे जलाए लेकिन पटाखे की चिंगारी से जंगल में आग धधक गई। देखते ही देखते आग ने पूरे चीड़ के जंगल को चपेट में ले लिया। वन विभाग के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड के कर्मी भी आग बुझाने पहुंचे लेकिन आग इतनी तेज थी कि वह बुझाई नहीं जा सकी। देर शाम तक जंगल में आग लगी रही।
रविवार दोपहर में घिंघराण रोड पर ब्रह्मसैंण के पास बरातियों ने पटाखे जला दिए। पटाखों की चिंगारी से जंगल में सूखी घास में आग भड़क गई। जंगल में लगी आग देखकर बराती वहां से भाग निकले। चीड़ का जंगल होने और सूखी घास होने से आग जंगल में तेजी से फैल गई। देखते ही देखते ब्रह्मसैंण के ऊपर जंगल के बड़े हिस्से में आग फैल चुकी थी। वन विभाग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मौके पर आग बुझाने पहुंचे लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसे बुझाया नहीं किया जा सका। देर शाम तक जंगल में आग लगी रही। जंगल के पास ही गोपेश्वर का आबादी वाला क्षेत्र भी लगता है। ऐसे में आग के बस्ती की तरफ आने का भी खतरा बना हुआ है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे ने बताया कि बरातियों की ओर से पटाखा फोड़ने पर जंगल में आग भड़की है। वन कर्मियों की टीम को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच की जाएगी।
Trending Videos
बरातियों ने जलाए पटाखे, चिंगारी से जंगल में भड़की आग
गोपेश्वर के पास ब्रह्मसैंण क्षेत्र में धधकी आग से जंगल का बड़ा हिस्सा जला
वन विभाग और फायर ब्रिगेड के कर्मी पहुंचे लेकिन बुझ नहीं सकी आग
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। रविवार को एक बरात घिंघराण रोड से ब्रह्मसैंण जा रही थी। तभी बरातियों ने खुशी में पटाखे जलाए लेकिन पटाखे की चिंगारी से जंगल में आग धधक गई। देखते ही देखते आग ने पूरे चीड़ के जंगल को चपेट में ले लिया। वन विभाग के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड के कर्मी भी आग बुझाने पहुंचे लेकिन आग इतनी तेज थी कि वह बुझाई नहीं जा सकी। देर शाम तक जंगल में आग लगी रही।
रविवार दोपहर में घिंघराण रोड पर ब्रह्मसैंण के पास बरातियों ने पटाखे जला दिए। पटाखों की चिंगारी से जंगल में सूखी घास में आग भड़क गई। जंगल में लगी आग देखकर बराती वहां से भाग निकले। चीड़ का जंगल होने और सूखी घास होने से आग जंगल में तेजी से फैल गई। देखते ही देखते ब्रह्मसैंण के ऊपर जंगल के बड़े हिस्से में आग फैल चुकी थी। वन विभाग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मौके पर आग बुझाने पहुंचे लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसे बुझाया नहीं किया जा सका। देर शाम तक जंगल में आग लगी रही। जंगल के पास ही गोपेश्वर का आबादी वाला क्षेत्र भी लगता है। ऐसे में आग के बस्ती की तरफ आने का भी खतरा बना हुआ है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे ने बताया कि बरातियों की ओर से पटाखा फोड़ने पर जंगल में आग भड़की है। वन कर्मियों की टीम को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन