अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में शनिवार की तड़के राजकीय अस्पताल के समीप मीना बाजार की दुकानें भीषण आग की चपेट में आ गईं। देखते ही देखते नौ दुकानें पूरी तरह से जल गईं, जबकि दो दुकानों का सामान पूरी तरह से खाक हो गया। घटना शनिवार तड़के सवा तीन बजे की है।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
सूचना मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। दुकानों में रखे तीन सिलिंडर भी फट गए, जिससे वहां चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
प्रभावित दुकानदारों के अनुसार कुल लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि प्रशासन ने 30 लाख की क्षति का आंकलन किया है। जबकि एफएसओ केशव दत्त ने 65 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया है। बताते हैं कि आग एक मोमो -चाऊमिन की दुकान में विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण से लगना शुरू हुई, जिसमें रखे गैस सिलिंडरों के फटने से आग बेकाबू हो गई। कंप्रेसर मशीन फटने से वहां और भी हड़कंप मच गया।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
सूचना मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। दुकानों में रखे तीन सिलिंडर भी फट गए, जिससे वहां चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
प्रभावित दुकानदारों के अनुसार कुल लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि प्रशासन ने 30 लाख की क्षति का आंकलन किया है। जबकि एफएसओ केशव दत्त ने 65 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया है। बताते हैं कि आग एक मोमो -चाऊमिन की दुकान में विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण से लगना शुरू हुई, जिसमें रखे गैस सिलिंडरों के फटने से आग बेकाबू हो गई। कंप्रेसर मशीन फटने से वहां और भी हड़कंप मच गया।