सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Women have to travel 82 km to get treatment Chamoli Women health care read All Updates in hindi

Chamoli: स्वास्थ्य सेवा का हाल...82 किमी दूर मिलता है महिलाओं को इलाज, अल्ट्रासाउंड के लिए दो-दो दिन इंतजार

प्रमोद सेमवाल, गोपेश्वर ( चमोली) Published by: रेनू सकलानी Updated Sat, 05 Oct 2024 05:40 PM IST
सार

चमोली की महिलाओं को इलाज के लिए 82 किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ रही है। गोपेश्वर और कर्णप्रयाग के अलावा कहीं अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है।

विज्ञापन
Women have to travel 82 km to get treatment Chamoli Women health care read All Updates in hindi
अस्पताल पहुंची महिलाएं - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चमोली जनपद की महिलाओं का स्वास्थ्य पूरी तरह से राम भरोसे है। गोपेश्वर हो चाहे ज्योतिर्मठ या नंदानगर। यहां की महिलाओं को इलाज के लिए 82 किलोमीटर दूर बेस अस्पताल श्रीकोट (श्रीनगर गढ़वाल) पर निर्भर रहना पड़ता है। जिला अस्पताल में प्रसव के लिए महिलाएं आती तो हैं, लेकिन महिला रोग विशेषज्ञ न होने के कारण उन्हें ऐन मौके पर रेफर कर दिया जाता है।

Trending Videos


अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा है। ऐसे में न तो यहां प्रसव कराना सुरक्षित है और न ही बच्चों का सही उपचार हो पाता है। जिला अस्पताल में इसी साल मार्च माह से महिला रोग विशेषज्ञ का पद खाली चल रहा है। आलम यह है कि पूरे जिले के अस्पतालों में सिर्फ उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ज्योतिर्मठ, नंदानगर, पोखरी, गैरसैंण, थराली, देवाल और नारायणबगड़ क्षेत्र के अस्पतालों में महिला रोग विशेषज्ञ हैं न अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था। ज्योतिर्मठ और पोखरी में अल्ट्रासाउंड मशीनें तो हैं लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं है। ऐसे में इन जगहों की महिलाएं भी अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला अस्पताल पर ही निर्भर रहती हैं। मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए दो-दो दिन तक का इंतजार करना पड़ता है।
 

गैरसैंण में माह में दो बार अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में माह में दो दिन अल्ट्रासाउंड कराए जाते हैं। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला अस्पताल से रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग धनिक और कर्णप्रयाग से डॉ. उमा शर्मा को 15-15 दिन में गैरसैंण भेजा जाता है।

ये भी पढ़ें...Chamoli: विदेशी पर्वतारोहियों की खोजबीन जारी, टेंट-स्लीपिंग बैग मिला, देखें चौखंबा की हेली से ली गई तस्वीरें

जिले के उपजिला चिकित्सालय के अलावा कहीं भी महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है। जिला अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ का पद पिछले छह माह से खाली पड़ा है। कई बार इस संबंध में उच्च अधिकारियों को लिखा गया है। जल्द यहां महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं। -डॉ. अनुराग धनिक, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल, गोपेश्वर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed