सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   133 nominations received in by-elections of 12 wards of MCD

Delhi: एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव में हुए 133 नामांकन, 58 उम्मीदवार मैदान में रहने के आसार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 11 Nov 2025 05:49 AM IST
सार

चुनाव आयोग के अनुसार, 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई। आयोग इन पत्रों को बुधवार को जांच करेगा। अनुमान है कि सभी पत्र सही पाए जाने पर जांच के बाद 58 उम्मीदवार ही मैदान में रहेंगे।

विज्ञापन
133 nominations received in by-elections of 12 wards of MCD
एमसीडी मुख्यालय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए 133 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इन नामांकन पत्रों को 86 उम्मीदवारों ने जमा किया है। इनमें से 28 उम्मीदवार राजनीतिक दलों के डमी उम्मीदवार बताए हैं, जो नामांकन पत्रों की जांच के दौरान स्वतः ही चुनावी दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

Trending Videos


चुनाव आयोग के अनुसार, 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई। आयोग इन पत्रों को बुधवार को जांच करेगा। अनुमान है कि सभी पत्र सही पाए जाने पर जांच के बाद 58 उम्मीदवार ही मैदान में रहेंगे। इस उपचुनाव में भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के अलावा ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक और सीपीआई (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) के उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। फारवर्ड ब्लॉक के बैनर तले चांदनी महल वार्ड, जबकि सीपीआई की ओर से विनोद नगर वार्ड से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


नारायणा वार्ड में भाजपा में बगावत
नारायणा वार्ड से भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद तंवर ने टिकट न मिलने के बाद पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। तंवर पिछले कई चुनावों से इस वार्ड में सक्रिय रहे हैं और टिकट को लेकर नाराज चल रहे थे। वर्ष 2012 में भी प्रमोद तंवर ने टिकट न मिलने पर बगावत की थी और निर्दलीय चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें विजय हासिल हुई थी।

एमसीडी के उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी भाजपा : रेखा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हम झूठी घोषणाएं नहीं करते, हम काम करते हैं। भाजपा ने एमसीडी उपचुनावों में सभी 12 वार्डों में मजबूत और योग्य उम्मीदवार उतारे हैं। इन उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनसेवा के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ ही हमारा संकल्प है। यह उपचुनाव केवल एक निर्वाचन प्रक्रिया नहीं, बल्कि दिल्ली में स्वच्छ, पारदर्शी और विकासोन्मुख शासन को चुनने का अवसर है।  रेखा गुप्ता ने वार्ड-56 शालीमार बाग-बी से भाजपा प्रत्याशी अनीता जैन और वार्ड-65 अशोक विहार से वीना असीजा के नामांकन कार्यक्रम में भागीदारी की। इससे पहले मुख्यमंत्री दोनों वार्डों में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में शामिल हुईं। फिर रोड शो और विशाल जनसभा को संबोधित किया।

दिल्ली की जनता कांग्रेस को वोट देकर भाजपा और आप का अभिमान तोड़ेगी : यादव
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने एमसीडी उपचुनाव को जनता के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी को सबक सिखाने का मौका बताया है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने दिल्लीवासियों को धोखा दिया है और अब समय आ गया है कि जनता उनके अभियान को आइना दिखाए। भाजपा और आम आदमी पार्टी ने सिर्फ वोट की राजनीति की है, जनता की समस्याओं से किसी को कोई लेना-देना नहीं रहा। अब दिल्लीवाले कांग्रेस को वोट देकर असली बदलाव की शुरुआत करें। देवेन्द्र यादव ने अपील की कि लोग वोट करने से पहले दिल्ली में फैले खतरनाक प्रदूषण, बिगड़ती कानून व्यवस्था और चारों ओर फैली गंदगी को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार को सत्ता में आए आठ महीने हो चुके हैं और पिछले छह महीनों से एमसीडी भी भाजपा के अधीन है, लेकिन दिल्ली की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। भाजपा केवल पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामियों पर बात कर जनता को गुमराह कर रही है, जबकि खुद भी असफल रही है।

भाजपा उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसदों, विधायकों, दिल्ली सरकार के मंत्रियों और भाजपा पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
 
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह चुनाव कोई सरकार बनाने या गिराने का नहीं, बल्कि भाजपा सरकार के दिल्ली बदलो, दिल्ली संवारो संकल्प को सशक्त करने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि 12 वार्डों के मतदाता भाजपा के विकास और सेवा कार्यों पर विश्वास जताकर पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाएंगे।  नामांकन दाखिल करने वालों में चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता, चांदनी महल से सुनील शर्मा, शालीमार बाग-बी से अनिता जैन, अशोक विहार से वीना असीजा, विनोद नगर से सरला चौधरी, ग्रेटर कैलाश से अंजुम मंडल, द्वारका-बी से मनीषा सहरावत, दिचाऊं कलां से रेखा रानी, नारायणा से डॉ. चंद्रकांता शिवानी, दक्षिणपुरी से रोहिणी राज, संगम विहार ए से शुभ्रजीत गौतम और मुंडका से जयपाल सिंह दराल शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed