दिल्ली में रफ्तार का कहर: मर्सिडीज ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हो गई मौत
राजधानी दिल्ली में एक मर्सिडीज साइकिल सवार के लिए काल बन गई। साइकिलिंग कर रहे शख्स को टक्कर मार दी। युवक की मौत हो चुकी है।
विस्तार
दिल्ली के आश्रम के पास एक मर्सिडीज कार ने 34 वर्षीय साइकिल सवार को टक्कर मार दी। मृतक का नाम राजेश बताया जा रहा है। जिसकी हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है।
Delhi | A 34-year-old cycle rider, named Rajesh, was killed in a hit-and-run case when a Mercedes car hit him yesterday morning near Ashram. The police seized the vehicle and the accused has been detained: Delhi Police
विज्ञापन— ANI (@ANI) August 18, 2024विज्ञापन
आश्रम के पास एक मर्सिडीज कार ने 34 वर्षीय साइकिल सवार राजेश को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
#WATCH | Delhi | A 34-year-old cycle rider, named Rajesh, was killed in a hit-and-run case when a Mercedes car hit him yesterday morning near Ashram. The police seized the vehicle and the accused was detained. pic.twitter.com/944aVPigDr
— ANI (@ANI) August 18, 2024
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्सिडीज चालक प्रदीप गौतम राजेश को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। आरोपी ने शाम को पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। उसने मालिक का पता बताया। आरोपी व्यक्ति का प्रोफाइल संपर्क सूत्र है। मालिक ने एक महीने पहले अपनी कार बेचने के लिए आरोपी को दी थी।
#WATCH | Delhi: Visuals from the accident spot where a cycle rider was hit by a Mercedes yesterday.
— ANI (@ANI) August 18, 2024
According to Delhi Police Mercedes driver Pradeep Gautam absconded after hitting Rajesh. The accused surrendered to the Police station in the evening and he revealed the… https://t.co/GWBgs8dmJm pic.twitter.com/XET1aKraM1
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से सटे नोएडा में भी आज सुबह एक बस का कहर देखने को मिला। सेक्टर 62 में यूपी रोडवेज की चपेट में आने से स्कूटी सवार चार लोग हादसे का शिकार हो गए। मौके पर ड्राइवर फरार हो गया और घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.