{"_id":"68372dcb5beb88cd5401f494","slug":"abuse-and-assault-on-asking-for-liquor-in-mahasamund-2025-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahasamund: शराब मांगने पर गाली-गलौज और मारपीट, डंडे से हमले में एक की मौत और एक घायल; आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahasamund: शराब मांगने पर गाली-गलौज और मारपीट, डंडे से हमले में एक की मौत और एक घायल; आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, महासमुंद
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 28 May 2025 09:07 PM IST
सार
महासमुंद जिले में शराब मांगने पर हुए विवाद में गंगाधर यादव ने महेशराम यादव की डंडे से हत्या कर दी और नन्दलाल को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम भंवरचुआ में शराब मांगने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या और एक युवक के घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतक का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
Trending Videos
महासमुंद एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि नन्दलाल यादव अपने पिता महेशराम यादव के साथ भट्ठे में काम करने के बाद मोटरसाइकिल से गांव लौट रहे थे। रास्ते में वे गंगाधर यादव के घर के पास रुके। महेशराम ने गंगाधर से शराब मांगी, लेकिन गंगाधर ने शराब न होने की बात कही। इस पर महेशराम गाली-गलौच करने लगा और घर से बाहर निकलकर गंगाधर की पत्नी के सामने भी अभद्र भाषा का उपयोग किया। इससे क्रोधित होकर गंगाधर ने महेशराम के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही मर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नन्दलाल ने जब गंगाधर को पकड़ने की कोशिश की, तो उसे भी सिर पर डंडे से चोट मारी गई, जिससे वह घायल हो गया। नन्दलाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गंगाधर यादव के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। भंवरपुर चौकी, थाना बसना में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।