{"_id":"686c6ce5187751624d039675","slug":"aiims-s-pmr-department-will-be-expanded-centers-will-be-increased-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi AIIMS: पीएमआर विभाग का होगा विस्तार, बढ़ेंगे सेंटर; मरीजों को एक जगह पर पुनर्वास की सभी सुविधाएं मिलेंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi AIIMS: पीएमआर विभाग का होगा विस्तार, बढ़ेंगे सेंटर; मरीजों को एक जगह पर पुनर्वास की सभी सुविधाएं मिलेंगी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 08 Jul 2025 06:27 AM IST
विज्ञापन
सार
एम्स की प्रोफेसर डॉ. गीता हांडा ठुकराल ने कहा कि विभाग के लिए नए सेंटर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी मदद से मरीजों को एक जगह पर पुनर्वास की सभी सुविधाएं मिल जाएंगी।

Delhi AIIMS
- फोटो : ANI
विस्तार
एम्स के भौतिक चिकित्सा और पुनर्वास (पीएमआर) विभाग में इलाज करवाने आ रहे मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सेंटर का विस्तार किया जाएगा। इसकी मदद से सभी प्रकार की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी।
विज्ञापन

Trending Videos
मौजूद समय में मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण सुविधाओं का अभाव रह जाता है। एम्स की प्रोफेसर डॉ. गीता हांडा ठुकराल ने कहा कि विभाग के लिए नए सेंटर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी मदद से मरीजों को एक जगह पर पुनर्वास की सभी सुविधाएं मिल जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग में सबसे ज्यादा मरीज स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के आते हैं। इनमें अधिकतर मरीजों की रीढ़ की हड्डी में चोट ऊंचाई से गिरकर लगती है। इसमें रीढ़ की हड्डी को नुकसान होता है, जिसके कारण गतिशीलता और संवेदनशीलता में कमी हो सकती है।
एम्स के विभाग में हर सप्ताह 15-20 मरीज स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के साथ आते हैं। इन मरीजों को पहले खुद के काम करने के लायक बनाया जाता है। इस दौरान बची हुईं मांसपेशियों को बेहतर करने व उन्हें मजबूत करने का प्रयास किया जाता है। साथ ही मरीज को खुद के कपड़े पहनने व दूसरे काम करने के लायक बनाया जाता है। ऐसा करने से तीमारदार की समस्याएं भी कम हो जाती हैं। इस कोशिश से मरीज दूसरे पर निर्भर होने से बच जाता है।
युवा वर्ग होते हैं ज्यादा घायल
एम्स में स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के सबसे ज्यादा मरीज 20 से 40 साल के युवा होते हैं। इनमें ज्यादातर मरीज ऊंचाई या पेड़ से गिरकर घायल होते हैं।