सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Arvind Kejriwal sent file of Rs 10 lakh assistance to Sakshi family to LG

साक्षी के परिवार के साथ दिल्ली सरकार: केजरीवाल ने LG को भेजी सहायता राशि की फाइल, बोले- हम पीड़ितों के साथ

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 31 May 2023 07:04 PM IST
विज्ञापन
सार

साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेज दी है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि हम साक्षी के परिवार की हर तरह से मदद करेंगे। 

Arvind Kejriwal sent file of Rs 10 lakh assistance to Sakshi family to LG
साक्षी के परिवार की दिल्ली सरकार करेगी मदद - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

दिल्ली सरकार ने साक्षी के परिवार को सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि हम साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देंगे। सहायता राशि की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी गई है। सीएम ने साथ ही ट्वीट में कहा है कि हम साक्षी के परिवार की हर तरह से मदद करेंगे। 

Trending Videos

 

मंत्री आतिशी ने की थी पीड़िता परिवार से मुलाकात
बीते मंगलवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी। वहीं उन्होंने पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही कहा था कि हम साक्षी को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में वकील पेश करेंगे। पीड़िता के परिवार को दिल्ली सरकार की ओर से वकील उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री आतिशी ने कहा था कि दिल्ली में महिलाएं घर से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रही हैं। माता-पिता एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि हम अपनी बेटियों को कॉलेज और ऑफिस कैसे भेजें। क्योंकि सड़क पर ही लड़कियों की हत्या हो रही है। उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकने की बजाय कानून व्यवस्था को ठीक करने की अपनी सांविधानिक जिम्मेदारी निभाएं और दिल्ली की बेटियों और महिलाओं को सुरक्षा दें।


 

आप ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर सवाल खड़े किए। आप के कई नेताओं ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राजधानी में कानून व्यवस्था का हाल बुरा है। लोगों का दिल्ली पुलिस के ऊपर से विश्वास उठा चुका है। उपराज्यपाल कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम हो चुके हैं। उन्होंने उपराज्यपाल से थानों के औचक निरीक्षण के मामले में रिपोर्ट कार्ड जारी करने की मांग की। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed