साक्षी के परिवार के साथ दिल्ली सरकार: केजरीवाल ने LG को भेजी सहायता राशि की फाइल, बोले- हम पीड़ितों के साथ
साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेज दी है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि हम साक्षी के परिवार की हर तरह से मदद करेंगे।


विस्तार
दिल्ली सरकार ने साक्षी के परिवार को सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि हम साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देंगे। सहायता राशि की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी गई है। सीएम ने साथ ही ट्वीट में कहा है कि हम साक्षी के परिवार की हर तरह से मदद करेंगे।
Have approved and sent the file to Hon’ble LG for supporting the family of Sakshi with an amount of Rs 10 lakhs. We stand with her family. Will support them in every possible way.
विज्ञापनविज्ञापन— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2023
मंत्री आतिशी ने की थी पीड़िता परिवार से मुलाकात
बीते मंगलवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी। वहीं उन्होंने पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही कहा था कि हम साक्षी को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में वकील पेश करेंगे। पीड़िता के परिवार को दिल्ली सरकार की ओर से वकील उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री आतिशी ने कहा था कि दिल्ली में महिलाएं घर से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रही हैं। माता-पिता एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि हम अपनी बेटियों को कॉलेज और ऑफिस कैसे भेजें। क्योंकि सड़क पर ही लड़कियों की हत्या हो रही है। उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकने की बजाय कानून व्यवस्था को ठीक करने की अपनी सांविधानिक जिम्मेदारी निभाएं और दिल्ली की बेटियों और महिलाओं को सुरक्षा दें।
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर सवाल खड़े किए। आप के कई नेताओं ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राजधानी में कानून व्यवस्था का हाल बुरा है। लोगों का दिल्ली पुलिस के ऊपर से विश्वास उठा चुका है। उपराज्यपाल कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम हो चुके हैं। उन्होंने उपराज्यपाल से थानों के औचक निरीक्षण के मामले में रिपोर्ट कार्ड जारी करने की मांग की।