{"_id":"67eac34c74e7d22e230b8d7e","slug":"cag-report-on-air-pollution-will-be-presented-in-delhi-assembly-2025-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: विधानसभा में वायु प्रदूषण पर पेश होगी कैग रिपोर्ट, विस्तार से होगी चर्चा; एक महीने में देना होगा जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: विधानसभा में वायु प्रदूषण पर पेश होगी कैग रिपोर्ट, विस्तार से होगी चर्चा; एक महीने में देना होगा जवाब
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 31 Mar 2025 10:37 PM IST
सार
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार और प्रशासन पर सवाल उठते रहे हैं, ऐसे में कैग की रिपोर्ट अहम मानी जा रही है। विधानसभा में इस पर विस्तार से चर्चा होगी।
विज्ञापन
दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता
- फोटो : दिल्ली विधानसभा
विज्ञापन
विस्तार
विधानसभा में मंगलवार को कैग की आठवीं रिपोर्ट पेश की जाएगी। वायु प्रदूषण से संबंधित इस रिपोर्ट पर दो दिनों तक चर्चा की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विभाग से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी जाएगी। इस एक महीने के भीतर जवाब देना होगा।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि यदि कैग रिपोर्ट में सरकारी खजाने के नुकसान या किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है तो दिल्ली विधानसभा इस पर उचित निर्णय लेने के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण दिल्ली की एक गंभीर समस्या है, जिसे नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इस रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर संबंधित विभागों को जवाबदेह बनाया जाएगा और उनकी ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार और प्रशासन पर सवाल उठते रहे हैं, ऐसे में कैग की रिपोर्ट अहम मानी जा रही है। विधानसभा में इस पर विस्तार से चर्चा होगी, ताकि नीति-निर्माण और समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी संकेत दिया कि यदि रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।