{"_id":"67eb1c5debccdcfc6e0e21b4","slug":"cag-report-on-air-pollution-will-be-presented-in-delhi-assembly-today-2025-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"CAG Report: दिल्ली विधानसभा में आज कैग की वायु प्रदूषण पर रिपोर्ट होगी पेश, दो दिनों तक की जाएगी चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CAG Report: दिल्ली विधानसभा में आज कैग की वायु प्रदूषण पर रिपोर्ट होगी पेश, दो दिनों तक की जाएगी चर्चा
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 01 Apr 2025 04:21 AM IST
सार
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विभाग से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी जाएगी। इस एक महीने के भीतर जवाब देना होगा।
विज्ञापन
सीएम रेखा गुप्ता
- फोटो : दिल्ली विधानसभा
विज्ञापन
विस्तार
विधानसभा में मंगलवार को कैग की आठवीं रिपोर्ट पेश की जाएगी। वायु प्रदूषण से संबंधित इस रिपोर्ट पर दो दिनों तक चर्चा की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विभाग से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी जाएगी। इस एक महीने के भीतर जवाब देना होगा।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि यदि कैग रिपोर्ट में सरकारी खजाने के नुकसान या किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है तो दिल्ली विधानसभा इस पर उचित निर्णय लेने के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण दिल्ली की एक गंभीर समस्या है जिसे नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर संबंधित विभागों को जवाबदेह बनाया जाएगा और उनकी ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार और प्रशासन पर सवाल उठते रहे हैं, ऐसे में कैग की रिपोर्ट अहम मानी जा रही है।
विधानसभा में इस पर विस्तार से चर्चा होगी ताकि नीति-निर्माण और समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी संकेत दिया कि यदि रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।